लैंक्सेस को वित्त वर्ष 2021 में 900 मिलियन से 1 बिलियन यूरो की आय होने की संभावना

कोरोना वायरस महामारी के बावजूद लैंक्सेस के लिए वित्त वर्ष 2020 बेहद शानदार रहा है। स्पेूश्लिटी केमिकल्सा कंपनी ने 862 मिलियन यूरो का ईबीआइटीडीए प्रि एक्से प्शानल्स0 हासिल किया जोकि पिछले साल के 1.019 बिलियन यूरो के आंकड़े से महज 15.4 फीसदी कम है। इस तरह अर्निंग्से 820 मिलियन यूरो से 880 मिलियन यूरो के बीच की गाइडेड रेंज के शीर्ष स्त.र पर रही। कई कारोबार में उम्मीद से ज्यादा बेहतर प्रदर्शन की वजह से 26 जनवरी को कंपनी ने चौथी तिमाही के लिए मजबूत प्राथमिक आंकड़े जारी किए। कंपनी का ईबीआइटीडीए प्री एक्सेप्शनल्स 14.1 फीसदी के स्तर को छूने में सफल रहा जो एक साल पहले 15 फीसदी था।
लैंक्सेस एजी के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के चेयरमैन मैथियास जैशर्ट ने कहा कि हमने 2020 की महामारी के दौरान बेहतर प्रदर्शन किया और चौथी तिमाही को शानदार तरीके से समाप्त किया। हमारी अर्निंग मार्जिन के आंकड़ें बता रहे हैं कि संकट के दौरान भी समूह की स्थिति मजबूत बनी रही है। मैं लैंक्सेस की पूरी टीम को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने संकट के समय कारोबार को जारी रखने के लिए हर संभव कोशिश की। उन्होंने कहा, 'इस टीम और हमारी मजबूत स्थिति के साथ हम पूरी आशा से ग्रोथ पर केंद्रित नजरिए के साथ 2021 का सामना करने के लिए तैयार हैं।
वर्ष 2020 में लैंक्सेस ग्रुप की बिक्री में 10.3 फीसदी की कमी आई। पिछले साल यह 6.802 अरब यूरो थी जो इस बार घटकर 6.104 अरब यूरो रह गई। वहीं शुद्ध आय में पिछले साल के मुकाबले तेज उछाल देखने को मिला। पिछले साल कंपनी की शुद्ध आय 240 मिलियन यूरो थी जो इस बार बढ़कर 908 मिलियन यूरो हो गई। इस बढ़ोतरी का श्रेय केमिकल पार्क ऑपरेटर करेंटा में कंपनी की हिस्सेीदारी बेचने से मिली रकम को गया और कंपनी ने इस सौदे को अप्रैल अंत में पूरा किया। वर्ष 2019 में कंपनी के शुद्ध फाइनेंशियल लाएबिलिटीज* में कमी आई और दिसंबर 2019 के 1.742 अरब यूरो से घटकर 31 दिसंबर 2020 को 1.012 अरब यूरो रह गई।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS