केरल: लैंडस्लाइड में 80 लोग मलबे में दबे, अब तक 15 मजदूरों की मौत

केरल के इडुक्की जिले में भारी बारिश के कारण बड़ा हादसा हो गया। जानकारी मिली है कि राजमाला इलाके में शुक्रवार को तेज बारिश के कारण भूस्खलन होने से 15 मजदूरों की मौत हो गई।
वहीं चाय बगान में काम करने वाले 80 लोगों की जान खतरे में होने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि भूस्खलन के दौरान कई मजदूर मलबे में दब गए और कई लोग लापता हो गए हैं।
इलाके में मचा हड़कंप
केरल में हो रही लगातार बारिश से भूस्खलन हो गया। इसमें अब तक 15 लोगों की जान चली गई है। मौके पर पहुंची राहत टीम ने अब तक 12 लोगों को बचाया है। इसके अलावा घटना स्थल पर 12 एंबुलेंस और मोबाइल टीम को भी मौके पर भेजा गया है।
शेल्टर बनाकर रहते थे मजदूर
जानकारी मिली है कि लैंडस्लाइड वाले स्थान पर मजदूरों की एक कॉलोनी थी। चाय बगान में काम करने वाले मजदूर उसी इलाके में रहते थे। सूत्रों के मुताबिक, भूस्खलन के दौरान एक बड़ा सा मलबा मजदूरों के शेल्टर पर आकर गिर गया। इसमें 80 से ज्यादा मजदूर इस मलबे में फंस गए हैं।
प्रधानमंत्री ने जताई संवेदना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के जरिए इस घटना के प्रति अपनी संवेदना जाहिर की। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने केरल में भूस्खलन के दौरान जान गंवा दी, उनके परिवार वालों को प्रधानमंत्री रिलीफ फंड से दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने घायल हुए लोगों को भी 50 हजार रुपये की राशि देने की बात कही है।
Ex-gratia of Rs. 2 lakh each from PMNRF would be given to the next of kin of those who have lost their lives due to a landslide in Rajamalai, Idukki. Rs. 50,000 each would be given to those injured due to the landslide.
— PMO India (@PMOIndia) August 7, 2020
केरल के मुख्यमंत्री ने जताई संवेदना
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी इस घटना के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने इस घटना के दौरान अपनी जान गंवा दी, उनके परिवार वालों को 5-5 लाख की राशि दी जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग इस घटना में घायल हो गए हैं। उनके इलाज का खर्चा राज्य सरकार उठाएगी।
Ex-gratia of Rs 5 lakhs each would be given to the next of kin of those who have lost their lives due to a landslide in Rajamalai, Idukki. The state government will bear the expense of treatment of those injured due to the landslide: Pinarayi Vijayan, Chief Minister, #Kerala https://t.co/S5YSX2xog6
— ANI (@ANI) August 7, 2020
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS