Landslide in Maharashtra: रायगढ़ में लैंडस्लाइड, 4 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Landslide in Maharashtra: महाराष्ट्र (Maharashtra) के रायगढ़ जिले में बुधवार देर रात हुए भूस्खलन (Landslide) के बाद 30 से अधिक परिवारों के फंसे होने की आशंका है, जहां एक आदिवासी बस्ती के लगभग 46 घर स्थित हैं। रायगढ़ जिले (Raigad District) से पुलिस और प्रशासन की टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैं। इनमें से पांच से छह घर नुकसान से बचने में सफल रहे और एक स्कूल को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा। इसके बाद एनडीआरएफ की टीमों को तैनात कर दिया है।
बचाव अभियान जारी
रायगढ़ पुलिस के अधिकारी ने मामले पर बताया कि हमने 22 लोगों को रेस्क्यू कर बचा लिया है। कई लोग अभी भी फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस और जिला प्रशासन के 100 से अधिक अधिकारी बचाव अभियान (Rescue Operation) में शामिल हैं। हमें एनडीआरएफ, स्थानीय लोगों और कुछ गैर सरकारी संगठनों से सहायता मिल रही है। मौसम विभाग ने रायगढ़ जिले में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
#WATCH | Maharashtra CM Eknath Shinde arrives at the site of the landslide in Irshalwadi village of Khalapur tehsil of Raigad district.
— ANI (@ANI) July 20, 2023
According to the Raigad police, four people have died and three others have been injured. Rescue operation is underway. pic.twitter.com/nu087axCrz
भूस्खलन (Landslide) स्थल पर बचाव अभियान के लिए एनडीआरएफ की दो टीमों को भेजा गया, जिनमें से प्रत्येक में 25 सदस्य थे और चार एम्बुलेंस मौके पर पहुंचीं। चौक में ग्रामीण स्वास्थ्य इकाई में तालुका स्वास्थ्य अधिकारी और चार डॉक्टरों के साथ चार एम्बुलेंस तैयार हैं। रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक सोमनाथ घरगे ने कहा कि उन्होंने भूस्खलन के बाद पनवेल और नवी मुंबई के सभी अस्पतालों को अलर्ट जारी किया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा सकें।
Also Read: Weather Updates: यमुना का बढ़ रहा जलस्तर, उत्तराखंड में भी भारी बारिश का अलर्ट
महाराष्ट्र के सीएम रायगढ़ पहुंचे
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के खालापुर के इरशालवाड़ी में भूस्खलन वाली जगह पर सीएम एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) पहुंच चुके हैं। वह वहां पर हालातों का जायजा ले रहे हैं। वहीं, देर रात मंत्री उदय सामंत और दादा भुसे भी घटनास्थल पर पहुंचे थे, जहां पर एनडीआरएफ और रायगढ़ पुलिस का बचाव अभियान चल रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS