PM मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक, सभा में पकड़ा गया फर्जी NSG जवान, जानें पूरा मामला

कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने महाराष्ट्र के मुंबई का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने करीब 38,800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था। इसी बीच अब एक जानकारी सामने आई है कि उस दिन एक शख्स ने फेक एनएसजी आईडी (Fake NSG ID) बनाकर पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने की कोशिश की थी।
हालांकि शक होने के बाद पुलिस (Mumbai Police) ने उसे हिरासत में पूछताछ कर रही है। इसके अलावा सेना, आईबी समेत कई अन्य एजेंसियां भी मामले की जांच में जुटी हुई हैं। बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किया गया 35 वर्षीय रामेश्वर मिश्रा नवी मुंबई का रहने वाला है। वह भारतीय सेना की गार्ड्स रेजीमेंट का जवान होने का दावा कर रहा है। पुलिस अब इस मामले में जांच में जुटी है। वहीं, सेना, आईबी, दिल्ली पुलिस और पीएम सुरक्षा अधिकारी जैसी कई एजेंसियां संदिग्ध की जानकारी की जांच कर रही हैं कि वह आखिर वीवीआईपी सेक्शन में जाने की कोशिश क्यों कर रहा था।
ये है मामला
पुलिस के मुताबिक एंट्री लेने से पहले वह इधर-उधर घूम रहा था। इसलिए क्राइम ब्रांच के अधिकारियों की नजर इस पर बनी रही। आधे घंटे तक उस पर नजर रखने के बाद क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया और उससे पूछताछ की। आरोपियों के पास से 13 जनवरी को जारी की गई एलीट नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) की फर्जी आईडी मिली थी। इसमें रेंजर के पद पर उनकी पोस्टिंग का जिक्र है। लेकिन, आईडी के रिबन पर दिल्ली पुलिस सुरक्षा (PM) लिखा हुआ था।
एनएसजी की बनाई फर्जी आईडी
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया आरोपी पूछताछ के दौरान बार-बार दावा करता रहा कि वह एनएसजी के पठानकोट हब में पोस्टिंग पर है, लेकिन जब मुंबई पुलिस ने इसकी जांच की, तो उसकी आईडी फर्जी (Fake NSG ID) निकली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 171, 465, 468 और 471 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं, पुलिस ने शुक्रवार को बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया था, जहां कोर्ट ने उसे 24 घंटे की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS