Rahul Gandhi अब भी वही पुराने! बोले- RSS के दफ्तर नहीं जा सकता, वरुण के साथ पार्टी में चलना भी असंभव, जानिए क्यों

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) के नेतृत्व में निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) इस समय पंजाब से गुजर रही है। इस बीच मंगलवार को राहुल गांधी की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली है। अब इस घटना पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी ने कहा कि कौन सी सुरक्षा में चूक हुई थी, वह मुझे गले लगाने आया था और खुशी से उत्साहित था। इसे सुरक्षा में चूक नहीं कहा जा सकता है। यात्रा में ऐसा होता रहता है। इस बीच राहुल ने बीजेपी-आरएसएस पर जिस तरह हमला बोला है, उसके चलते विरोधियों के निशाने पर आना तय है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से वरुण गांधी (Varun Gandhi) की कांग्रेस (Congress) में एंट्री को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं उनसे मिल सकता हूं, उन्हें गले लगा सकता हूं, लेकिन मेरी विचारधारा उनकी विचारधारा से मेल नहीं खाती।' राहुल गांधी ने कहा कि वो बीजेपी में हैं, यहां चलेंगे तो दिक्कत होगी। लेकिन मेरी विचारधारा उनकी विचारधारा से मेल नहीं खाती। मेरी विचारधारा है कि मैं कभी आरएसएस कार्यालय (RSS Office) नहीं जा सकता। चाहें आप मेरा गला काट दीजिए।
#WATCH वह भाजपा में हैं अगर वो यहां चलेंगे तो उन्हें दिक्कत होगी क्योंकि हमारी विचारधारा अलग है। मैं RSS के दफ़्तर में नहीं जा सकता... वरुण ने उस(भाजपा की) विचारधारा को अपनाया है और मैं उसे स्वीकार नहीं कर सकता: वरुण गांधी को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी pic.twitter.com/yrxn5ZKY8w
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 17, 2023
राहुल ने कहा, "मेरा परिवार है, उसकी एक विचारधारा है। वरुण ने एक समय, शायद आज भी उस विचारधारा को कभी अपनाया है। उस विचारधारा को अपना बनाया, मैं उस बात को स्वीकार नहीं कर सकता। राहुल ने कहा, मैं उससे प्यार से मिल सकता हूं, उसे गले लगा सकता हूं।" , लेकिन उस विचारधारा को स्वीकार नहीं कर सकता। यह मेरे लिए अस्वीकृति है। मेरी बात विचारधारा की लड़ाई पर है।
राहुल इस तरह आ सकते हैं फिर से निशाने पर
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आठ जनवरी को पत्रकारवार्ता में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि उन्होंने राहुल गांधी को मार दिया है। हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने पत्रकारों से कहा था कि राहुल गांधी आपके दिमाग में है। मैंने उन्हें मार दिया है। वह वहां नहीं हैं, वह मेरे दिमाग में बिल्कुल नहीं हैं, वह जा चुके हैं। उन्होंने कहा था कि जिस व्यक्ति को आप देख रहे हैं वह राहुल गांधी नहीं हैं, आप उन्हें देख सकते हैं, आप इसे नहीं समझते हैं… हिंदू ग्रंथों को पढ़ें। राहुल ने इससे अलग एक पत्रकारवार्ता में यह भी कहा था कि आरएसएस उनके लिए गुरू है।
साथ ही, कई अवसरों पर राहुल गांधी यह भी बोलते दिखाई दिए हैं कि वे राजनीतिक उद्देश्य के लिए नहीं बल्कि भारत को एकजुट करने और आपस में प्रेम बढ़ाने का संदेश लेकर निकले हैं। लेकिन, कन्याकुमारी से हिमाचल तक यात्रा पहुंच चुकी है, लेकिन अब राहुल गांधी ने बयान दियाा है कि वेे कभी भी आरएसएस मुख्यालय नहीं जा सकते, फिर चाहे मेरा गला काट दिया जाए। ऐसे में उनके इस बयान से विरोधी दलों को फिर से राहुल पर निशाना साधने का अवसर मिल गया है।
राहुल की सुरक्षा पर भी सियासत तेज
बता दें कि राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस दो बार गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिख चुकी है। हालांकि, राहुल गांधी की सुरक्षा में लगे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का कहना है कि राहुल गांधी ने खुद कई मौकों पर गाइडलाइंस का उल्लंघन किया है। गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) को लिखे पत्र में कांग्रेस ने कहा था, "सीआरपीएफ की ओर से प्रतिक्रिया हुई है, जिसके खिलाफ हम चिंता जता रहे हैं... यह अस्वीकार्य है, क्योंकि इससे मसले का समाधान नहीं होगा।" इससे पहले, एक पत्र में, कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा के दिल्ली चरण में भी सुरक्षा उल्लंघन का आरोप लगाया था। हालांकि कांग्रेस इन आरोपों को यात्रा रोकने की साजिश बता रहे हैं। वहीं, स्वयं राहुल गांधी भी कह चुके हैं कि उन्हें किसी से डर नहीं है, लेकिन इस यात्रा से बीजेपी को जरूर डर लग रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS