Terrorist Babar: कल पकड़ा आज कबूला बाबर, पाकिस्तानी सेना ने दी ट्रेनिंग, देखें वीडियो

Terrorist Babar: कल पकड़ा आज कबूला बाबर, पाकिस्तानी सेना ने दी ट्रेनिंग, देखें वीडियो
X
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अली बाबर ने जानकारी देते हुए कहा कि वह पाकिस्तान से हथियार सप्लाई करने भारत आया था।

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के उरी सेक्टर (Uri Sector) से मंगलावार को गिरफ्तार पाक आतंकी बाबर ने आखिरकार एक दिन बाद अपना लक्ष्य जाहिर कर दिया। कैमरे के सामने उसने पाकिस्तान की पोल खोल दी। वीडियो में बाबर नाम का आतंकवादी बोल रहा है कि उसे उरी जैसे हमले के लिए भेजा गया था और पाकिस्तानी सेना ने उसे ट्रेनिंग दी थी। बाबर ने कहा कि 9 आतंकियों ने पाकिस्तान में 3 हफ्ते की ट्रेनिंग दी थी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अली बाबर ने जानकारी देते हुए कहा कि वह पाकिस्तान से हथियार सप्लाई करने भारत आया था। आईएसआई ने उसे भारत आने के लिए पैसे का लालच भी दिया था। इतना नहीं पाकिस्तान की सेना ने ट्रेनिंग दी थी।


कैसे लश्कर-ए-तैयबा बना आतंकी

आगे कहा कि इस काम के लिए मुझे 20 हजार रुपये एडवांस मिले थे। इसके अलावा मेरे परिवार को 30 हजार रुपये दिए गए। उसके 6 आतंकवादियों का समूह मुख्य रूप से पाकिस्तानी पंजाब का था। उसने बताया कि गरीबी के कारण उन्हें गुमराह किया गया। इसके बाद उसे लश्कर-ए-तैयबा में शामिल होने का लालच दिया गया।

कबूलनामे में कहा कि पाकिस्तानी सेना और आईएसआई ने उसे बताया कि उसकी मां बीमार है और उसे इलाज की जरूरत है। 50 हजार रुपये का लालच दिया गया। इसके बाद मुझे ट्रेनिंग दी गई। आगे कहा कि भारतीय सेना कश्मीर में निर्दोष लोगों पर अत्याचार कर रही है। लेकिन जब वे यहां आए तो उन्हें यहां ऐसा कुछ नहीं दिखा। बाबर ने कहा है कि उसके सामने भारतीय सेना द्वारा अत्याचार की कोई घटना सामने नहीं आई।

Tags

Next Story