दिवंगत सीडीएस के छोटे भाई विजय रावत भाजपा में हुए शामिल, पार्टी में शामिल होने की ये वजह बताई

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग का समय जैसे-जैसे करीब आ रहा है। वैसे-वैसे सियात गरमाती जा रही है। राजनीतिक पार्टियों में नेताओं के शामिल होने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में आज दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत (Late CDS General Bipin Rawat) के छोटे भाई विजय रावत (Vijay Rawat) भारतीय जनता पार्टी ( BJP- भाजपा) में शामिल हो गए हैं।
इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) समेत कई पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बता दें कि विजय रावत सेना से रिटायर्ड हैं। विजय रावत के भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बयान दिया है।
पार्टी को मज़बूती मिलेगी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज कर्नल विजय रावत भाजपा में शामिल हुए हैं। राष्ट्रवादी विचारधारा से प्रभावित होकर और प्रधानमंत्री (Prime minister) से प्रभावित होकर आप ने भाजपा की सदस्यता हासिल की है। आपके आने से पार्टी को मज़बूती मिलेगी।
पीएम मोदी से प्रभावित हैं विजय रावत
भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) में शामिल होने के बाद विजय रावत ने कहा कि मैं आभारी हूं कि मुझे भाजपा में शामिल होने का मौका मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच और विजन बहुत अद्भुत है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS