Cyber Crime News : ऑनलाइन माध्यम से बैंक अकाउंट में सेंध लगा रहे शातिर, ऐसे लूट रहे आपकी मेहनत की कमाई

Cyber Crime News : सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफार्म पर ऑनलाइन शातिर ठगी के नए-नए पैटर्न अपना रहे हैं। ऑनलाइन शातिर लड़की बनकर लोगों को दोस्ती करने का झांसा देकर ब्लैकमेल करने से लेकर लोन दिलाने तक ठगी का शिकार बना रहे हैं। वर्तमान समय में ठगी के नए पैटर्न से लोगों को अलग अलग तरीके से झांसा देकर लिंक भेजकर ठगी का शिकार बना रहे हैं। लिंक भेजकर ठगी करने की हर दूसरे दिन थाने में शिकायतें पहुंच रही हैं। ठगी करने वालों में नाइजीरियन गिरोह ज्यादा सक्रिय हैं।
साइबर सेल (Cyber Cell) पुलिस के मुताबिक वर्तमान में लिंक भेजकर ठगी करने के मामले ज्यादा आ रहे हैं। इस तरह के मामले वेबसाइट की जगह गूगल सर्च इंजन से टोल फ्री नंबर नंबर हासिल कर, कॉल करने पर जालसाज लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। पुलिस के अनुसार गूगल सर्च इंजन में ठग अलग अलग सेवादाता कंपनियों की फेक आईडी बनाकर अपना नंबर उसमें सेव कर देते हैं। वेबसाइट में किसी सेवादाता कंपनी के फर्जी नंबर सेव करना संभव नहीं है, इस वजह से वेबसाइट से नंबर सर्च करना ज्यादा सुरक्षित है।
गूगल सर्च इंजन से ऐसे करते हैं ठगी
पुलिस के अनुसार, लिंक भेजकर ठगी करने वाले गूगल इंजन (Google Engine) में नंबर सर्च करने वालों को ठगी का शिकार बनाते हैं। शातिर इस तरह की ठगी करने गूगल सर्च इंजन से नंबर सर्च करने वालों को कूरियर तथा अन्य प्रकार की जानकारी लेने वालों को जानकारी देने का झांसा देकर लिंक भेजते हैं। ठगी द्वारा भेजे गए लिंक ओपन करने पर मोबाइल को हैक कर मोबाइल धारक से उसके बैंक अकाउंट की जानकारी हासिल कर पलक झपकते ही अकाउंट से पैसे उड़ा देते हैं।
फेसबुक और इंस्टाग्राम में सक्रिय शातिर
पुलिस के अनुसार फेसबुक और इंस्टाग्राम में ऑनलाइन जालसाज सबसे ज्यादा सक्रिय हैं। जालसाज छद्म नाम से लोगों को उनकी प्रोफाइल के आधार पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर दोस्ती करते हैं। उसके बाद उन्हें अलग अलग तरह के प्रलोभन देकर ठगी का शिकार बनाते हैं। इस तरह की ठगी के मामले में नाइजीरियन ठग ज्यादा सक्रिय हैं।
क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगी
पुलिस के अनुसार, क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) के नाम पर ठगी बड़े पैमाने पर हो रही है। इस तरह की ठगी करने वाले शातिर वाट्स एप कॉल से कॉल कर और मैसेज भेजकर लोगों से संपर्क कर रहे हैं और उन्हें क्रिप्टो करेंसी में रकम लगाने पर दोगुना लाभ दिलाने का झांसा देकर पहले छोटी रकम लगाकर उन्हें अपने झांसे में लेते हैं। इसके बाद मोटी रकम लगवाने के बाद अपना मोबाइल बंद कर ठगी का शिकार बनाते हैं।
Also Read : MP Weather Update : एक दर्जन जिलों में आज तेज बारिश गुरुवार के बाद मानसून पकड़ेगा रफ्तार
गूगल सर्च से बनाया ठगी का शिकार
एक सप्ताह पूर्व गुढ़ियारी में रेन वाटर हार्वेस्टिंग (Harvesting) का कारोबार करने वाले सुरेश कुमार सिन्हा ने ऑनलाइन वाटर हार्वेस्टिंग से संबंधित सामान का आर्डर किया था। सामान नहीं पहुंचने पर उसने संबंधित एजेंसी का गूगल सर्च इंजन (Google Search Engine) से नंबर सर्च कर कॉल किया। ठग ने अपने आपको संबंधित कंपनी के कस्टमर केयर का अधिकारी बताते हुए उसके द्वारा किए गए आर्डर को ट्रैक करने का झांसा देकर एक लिंक भेजा और उसमें जरूरी जानकारी भरकर देने के लिए कहा। लिंक ओपन करने के बाद ठग ने कारोबारी के अकाउंट से एक लाख रुपए पार कर दिए।
गिफ्ट भेजने का झांसा देकर ठगी
एक अन्य मामले में पुलिस ने एक नाइजीरियन ठग को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। नाइजीरियन ठग ने पंडरी की एक महिला चिकित्सक से सोशल मीडिया पर संपर्क कर अपना परिचय यूके का होना बताकर उससे दोस्ती की। इसके बाद उसने महिला को उसकी बेटी के जन्मदिन के अवसर पर डॉलर तथा विदेशी गिफ्ट देने का झांसा देकर ठगी का शिकार बनाया था।
ठगी के शिकार होने पर ऐसे करें शिकायत
किसी के साथ अगर कोई ऑनलाइन ठगी की घटना होती है, उस स्थिति में पीड़ित को संबंधित थाने में शिकायत करने के साथ टोल फ्री नंबर 1930 पर तत्काल कॉल कर अपने साथ ठगी की जानकारी देनी चाहिए। इसके साथ ही साइबर क्राइम डॉट जीओवी डॉट इन (cybercrime.gov.in) पर मेल कर शिकायत कर सकते हैं। साइबर सेल को 07714247109 पर ठगी की जानकारी दे सकते है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS