Coronavirus: स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल बोले, कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे लोग, तबलीगी जमात भी जिम्मेदार

Coronavirus: स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल बोले, कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे लोग, तबलीगी जमात भी जिम्मेदार
X
Coronavirus: देश भर में कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में तेजी आई है। जिसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने देश के नागरिकों को जिम्मेदार ठहराया है।

Coronavirus Lockdown: देश में लगातार कोरोना वायरस के संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। घंटों के हिसाब से कोरोना वायरस के केसों में तेजी से इजाफा हो रहा है। इसी को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा है कि देश इस समय सबसे बड़े संकट से गुजर रहा है। लेकिन इस संकट में देश के नागरिक ही हमारा साथ नहीं दे रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में बढ़े कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या के पीछे तबलीगी जमात जिम्मेदार है। तबलीगी जमात में शामिल हुए लोगों के देश भर में घूमने से कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है।

ये है मामला

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित दूसरे दिग्गज नेता भी कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में पूरी मेहनत करते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन यह लड़ाई उनके अकेले की नहीं है। इस वायरस ने देश के हर वर्ग को घरों में कैद होने पर मजबूर कर दिया है। प्रधानमंत्री के अपील पर सभी लोग अपने-अपने घरों में बंद हैं। इससे वो किसी और की नहीं, बल्कि खुद की जिंदगी बचा रहे हैं, लेकिन कुछ लोगों के लिए कोरोना वायरस अब भी बस एक मजाक बना हुआ है। इसका एक उदाहरण तबलीगी जमात के रूप में देखने को मिला है।

बता दें कि इस लॉकडाउन से सरकार को 9.12 लाख करोड़ के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है, लेकिन अब भी लोगों को इसमें भी सरकार का स्वार्थ नजर आ रहा है। उन्हें यह बात समझ नहीं आ रही है कि सरकार ये कठिन निर्णय उनको बचाने के लिए ले रही है, उनके परिवार को बचाने के लिए ले रही है। देश के नागरिकों की इसी गैरजिम्मेदारी वाली हरकतों के कारण देश में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी आ गई है।

कोरोना वायरस के मामलों में हुई है बढ़ोत्तरी

लव अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना को हराने के लिए देश के नागरिकों का ही समर्थन हमें नहीं मिल रहा है। इसलिए लॉकडाउन का बावजूद भी देश में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी आई है। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में बढ़े कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या के पीछे तबलीगी जमात जिम्मेदार है। लव अग्रवाल ने कहा कि जब तक हम साथ मिलकर नहीं लड़ते, हम देश को कोरोना से नहीं बचा सकते हैं। इसलिए हमें साथ मिलकर लड़ना होगा और देश को कोरोना मुक्त करना होगा।

रसद वस्तुओं (Logistics goods)की बढ़ाई जाएगी उपलब्धता

लव अग्रवाल ने कहा कि विदेश मंत्रालय रसद वस्तुओं की उपलब्धता को बढ़ाने का कार्य कर रही है। जिसके लिए दक्षिण कोरिया, तुर्की और वियतनाम को चिन्हित किया गया है। इसके अलावा N95 मास्क की आपूर्ति को बढ़ाने के लिए भी डीआरडीओ कड़ी मेहनत कर रही है। जिसके लिए स्थानीय निर्माताओं के साथ मिलकर इस क्षेत्र में भरपूर प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आज ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक में कोरोना वायरस के अस्पतालों को फंक्शनल बनाने के बारे में बातचीत की गई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुनियाभर के राजदूतों से बात की है। विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस बातचीत में कोरोना को लेकर कई निर्णय भी लिए गए हैं।

निजामुद्दीन क्षेत्र पर भी हुई चर्चा

लव अग्रवाल ने कहा कि हम सभी को समझने की जरूरत है कि ये समय किसी भी तरह के दोषारोपण का समय नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए जरूरी है कि जिस भी क्षेत्र में ऐसा केस मिले, उसे वहीं रोकने की कोशिश की जाए।


Tags

Next Story