Bengal Election Date and Phase: बंगाल में चुनाव आयोग ने बदला नियम, ममता दीदी ने उठाए सवाल

Bengal Election Date and Phase: बंगाल में चुनाव आयोग ने बदला नियम, ममता दीदी ने उठाए सवाल
X
पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी विधानसभा चुनाव होंगे। पश्चिम बंगाल में 294 सीटें के लिए 8 चरणों में चुनाव होंगे।

5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीख का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है। पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी विधानसभा चुनाव होंगे। पश्चिम बंगाल में 294 सीटें के लिए 8 चरणों में चुनाव होंगे।

चुनाव आयोग ने शुक्रवार को घोषणा करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में चुनाव 27 मार्च से 29 अप्रैल तक आठ चरणों में होंगे। यह राज्य में अब तक का सबसे लंबा चुनाव होगा। जिसके परिणाम 2 मई को घोषित होंगे। मतदान 27 मार्च, 1 अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को होंगे। अप्रैल और मई के बीच सात दिनों में मतदान होगा।

इसके साथ ही चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि हम राजनीतिक दलों के नाम लेने से बचते हैं। हमारे पास कई कारकों पर कानून-व्यवस्था का आकलन था। पिछली बार यह सात चरणों का था, इसलिए आठ बड़ी बात नहीं है। साथ ही वोटिंग का समय भी बढ़ा दिया गया है। वहीं ममता बनर्जी ने 8 चरणों में मतदान को लेकर सवाल उठाए और कहा कि आखिर इससे किसको फायदा होने वाला है।

5 राज्य में विधानसभा चुनाव का ऐलान

असम- 27 मार्च, 01 अप्रैल, 06 अप्रैल (3 फेस)

केरल - 06 अप्रैल (1 फेस)

तमिलनाडु - 06 अप्रैल (1 फेस)

पुड्डुचेरी - 06 अप्रैल (1 फेस)

पश्चिम बंगाल - 27 मार्च, 01, 06, 10, 17, 22, 26 और 29 अप्रैल (8 फेस)

Tags

Next Story