Pakistan: लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी हंजला अदनान की कराची में गोली मारकर हत्या, कश्मीर में हुए इन हमलों का था मास्टमाइंड

Hanzla Adnan killed in Pakistan: पाकिस्तान के कराची में अज्ञात हमलावरों ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी अदनान अहमद उर्फ हंजला अदनान (Hanzla Adnan) की गोली मारकर हत्या कर दी है। हंजला ने साल 2015 में जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में हुए बीएसएफ के काफिले पर हमला करने की साजिश रची थी। इसके अलावा वह 2016 में जम्मू-कश्मीर के पंपोर इलाके में सीआरपीएफ पर हुए हमले का भी मास्टरमाइंड था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हंजला अदनान को 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड लश्कर प्रमुख हाफिज सईद का करीबी भी माना जाता था। हंजला अदनान पर 2 और 3 दिसंबर की रात को ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस फायरिंग में हंजला को चार गोलियां लगी थी। जिसके बाद उसकी मौत हो गई। हंजला अदनान पर यह हमला उनके घर के बाहर ही किया गया। खबरों की मानें तो लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी को इलाज के लिए पाकिस्तानी सेना कराची के एक अस्पताल में लेकर गई थी। लेकिन, उसे बचाया नहीं जा सका और 5 दिसंबर को उसने तम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने हंजला के शरीर में चार गोलियां निकाली थी।
इन हमलों का हंजला अदनान रहा मास्टर माइंड
- हंजला अदनान ने साल 2015 में उधमपुर में बीएसएफ के काफिले पर हमले की साजिश रची थी। इस हमले में 2 बीएसएफ के जवान शहीद हो गए थे और 13 अन्य घायल हो गए थे।
-2016 में जम्मू-कश्मीर के पंपोर इलाके में सीआरपीएफ के काफिले पर भी हमला हुआ था। इस आतंकी हमले में 8 सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए थे और 22 अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस हमले का मास्टरमाइंड हंजला अदनान को ही माना जाता है। वह भारत मोस्ट वांटेड आतंकी की लिस्ट में था। जो अभी पाकिस्तान में रह रहा था।
ये भी पढ़ें- खालिस्तानी आतंकवादी पन्नू ने दी धमकी
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS