Chhapra Hooch Tragedy: जानें शराबबंदी पर गिरिराज सिंह ने क्यों कहा 'बिहार में शराब भगवान के समान, सीएम नीतीश से की ये मांग

बिहार के छपरा में जहरीली शराब से 20 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद बिहार विधानसभा में दिनभर हंगामा रहा। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी भी सरकार पर आक्रमक नजर आई। केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता गिरिराज सिंह ने शराब त्रासदी मामले पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि शराब बिहार में भगवान हो गई है। यह राज्य में हर जगह मिल जाती है लेकिन किसी को दिखाई नहीं देती है। साथ ही गिरिराज सिंह ने मांग करते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार को शराबबंदी मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए। अगर कोई नीति सफल नहीं होती है, उसके ऊपर फिर से विचार करना चाहिए।
छपरा शराब त्रासदी मामले पर बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार गुस्सा हो गए। गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश जी ने 10 साल तक इसको लेकर कुछ नहीं किया। उनकी लोकप्रियता गिर रही है और उम्र बढ़ रही है, इसी वजह से वह गुस्सा हो जाते हैं। बिहार सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा के अंदर अपना आपा खो दिया, जब बीजेपी विधायकों ने छपरा में हुई 9 लोगों की मौत के मामले पर उनके ऊपर निशाना साधने की कोशिश की।
विधानसभा में नीतीश कुमार ने कहा कि क्या हो गया, जहरीली शराब, हल्ला कर रहे हो तुम लोग। जेडीयू नेता बीजेपी विधायकों को चुप कराते हुए नजर आए। यह तब हुआ जब पटना में जहरीली शराब कांड और नौकरी के इच्छुक लोगों पर लाठीचार्ज जैसे मुद्दों को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा। बीजेपी विधायक ने उनसे माफी मांगने के लिए कहा। जिसके बाद विधानसभा में हंगामा हो गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS