बिहार-यूपी बॉर्डर से शराब तस्कर गिरफ्तार, निकला इनकम टैक्स का असिस्टेंट कमिश्नर- जानें फिर क्या हुआ

बिहार (Bihar) के गोपालगंज (Gopalganj) में उत्पाद विभाग की टीम ने सरकारी गाड़ी में शराब की तस्करी कर रहे आयकर विभाग के सहायक आयुक्त (Assistant Commissioner of Income Tax Department) को टीम ने गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उत्पाद विभाग की टीम ने ये गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश-बिहार (Uttar Pradesh- Bihar) की सीमा पर कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट (Balthari Checkpost) से की है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम राजेश है। राजेश खुद को आयकर विभाग का सहायक आयुक्त बता रहा है। राजेश ने उत्पाद विभाग के अधिकारियों की पूछताछ में दिल्ली में पोस्टिंग होने की बात कही है।
राजेश के साथ जिस ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है उसका नाम मुजेंद्र है। ये दोनों दिल्ली (Delhi) से शराब लेकर बिहार के छपरा जा रहे थे। उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार (Product Superintendent Rakesh Kumar) ने बताया कि कार से आठ कार्टन विदेशी शराब बरामद की है। गिरफ्तार आयकर विभाग के सहायक आयुक्त के घर का पता बरकत नगर जयपुर (Jaipur) का बताया जा रहा है। उत्पाद अधिनियम के तहत इस मामले में एफआईआर दर्ज कर पुलिस (Bihar Police) ने दोनों को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
बता दें कि इस कार्रवाई के बाद उत्पाद विभाग की तरफ से शराब बंदी कानून को लेकर एक बड़ा मैसेज दिया गया है। क्योंकि बिहार राज्य में शराबबंदी कानून लागू है। राज्य में शराब की तस्करी करने और बेचना पर बैन लगा हुआ है। उत्पाद अधीक्षक ने कहा, उत्तर प्रदेश बॉर्डर से लहे चेक पोस्ट पर निगरानी बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही टीम के द्वारा वाहनों की चेकिंग भी की जा रही है। जानकारी के लिए बता दें कि जिस क्षेत्र में ये कार्रवाई हुई है उसी रास्ते शराब तस्कर बिहार में एंट्री करने का प्रयास करते हैं। क्योंकि ये क्षेत्र उत्तर प्रदेश से सटा हुआ है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS