SC पहुंचा लिव-इन रिलेशन का मामला, रजिस्ट्रेशन अनिवार्य करने की मांग, श्रद्धा और निक्की का दिया हवाला

Live In Relationship: श्रद्धा वॉल्कर और निक्की यादव हत्याकांड के बाद सुप्रीम कोर्ट में Live in Relationship के लिए रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था बनाने और उसे अनिवार्य रूप से लागू करने की मांग की गई है। सुप्रीम कोर्ट की वकील ममता रानी ने इसको लेकर याचिका दाखिल की है।
सुप्रीम कोर्ट की वकील ममता रानी ने अपनी याचिका में कहा है कि गोपनीय तरीके से चल रहे ऐसे संबंध लगातार अपराध की वजह बन रहे हैं। ऐसे में लिव इन पार्टनर्स की सुरक्षा के लिए इस संबंध की जानकारी पुलिस के पास होना बहुत आवश्यक है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी याचिका में लिव इन में रह रहे लोगों की संख्या की जानकारी जुटाने की भी मांग की है।
वकील ममता रानी ने अपनी याचिका में कहा है कि इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट केंद्र सरकार को निर्देश दे। उन्होंने याचिका में कहा कि इस संख्या की जानकारी भी तभी ही मिल सकती है जब लिव इन रिलेशन का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया जाएगा। उन्होंने याचिका में श्रद्धा वॉलकर और निक्की यादव हत्याकांड का हवाला दिया है।
याचिका में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट ने कई आदेशों में खतरे का सामना कर रहे लिव इन रिलेशन में रह रहे लोगों को सुरक्षा दी है। इसके साथ ही इसे मौलिक अधिकारों के दायरे में माना है, लेकिन अभी इस तरह के संबंधों के रजिस्ट्रेशन की कोई व्यवस्था नहीं गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS