G-20 शिखर सम्मेलन में PM मोदी ने अमेरिकी प्रेसिडेंट जो बाइडन और फ्रांस के राष्ट्रपति से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit 2022) में भाग लेने के लिए सोमवार को इंडोनेशिया की राजधानी बाली पहुंचे है। इस दौरान पीएम मोदी शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए बाली के अपूर्वा केम्पिसंकी होटल पहुंचे। यहां इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने उनका स्वागत किया। वही चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी अपूर्व केम्पिंस्की होटल पहुंच चुके हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से भी मुलाकात की। इससे पहले पीएम मोदी के बाली पहुंचने पर एयरपोर्ट पर भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया था।
बता दें दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन मंगलवार (यानी आज) से शुरू हो रहा है और इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेत दुनिया की 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के नेता हिस्सा ले रहे है। वही इस दौरान पीएम मोदी (PM Modi) 10 नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को कहा था कि वह वैश्विक आर्थिक विकास को पुनर्जीवित करने, खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने और स्वास्थ्य और डिजिटल परिवर्तन से संबंधित मुद्दों के समाधान के लिए बाली में G20 समूह के नेताओं के साथ व्यापक चर्चा करेंगे।
Indonesia | PM Narendra Modi arrives at Apurva Kempisnky hotel, Bali to attend the 17th #G20Summit. He is greeted by the President of Indonesia Joko Widodo. pic.twitter.com/ACNlXQ8xDC
— ANI (@ANI) November 15, 2022
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS