बेंगलुरु में PM मोदी बोले- भारत आगे बढ़ने के लिए हरसंभव की कर रहा है कोशिश

बेंगलुरु में PM मोदी बोले- भारत आगे बढ़ने के लिए हरसंभव की कर रहा है कोशिश
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज से दक्षिणी राज्यों के 2 दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की पांचवीं वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज से दक्षिणी राज्यों के 2 दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की पांचवीं वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वही पीएम मोदी ने भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके अलावा पीएम मोदी (PM Modi) आज कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और बेंगलुरु, कर्नाटक में कई विकास परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। पीएम मोदी आज तमिलनाडु के लिए रवाना होंगे।

UPdate :-

भारत अब तेज गति से आगे बढ़ना चाहता है

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन इस बात का प्रतीक है कि भारत अब रुक-रुक के चलने वाले दिनों को पीछे छोड़ चुका है। भारत अब रफ्तार गति से आगे बढ़ना चाहता है और इसके लिए हर संभव कोशिश कर रहा है।

एयरपोर्ट युवाओं के लिए पैदा कर रहे हैं नए अवसर

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार देश में नए एयरपोर्ट का भी निर्माण कर रही है। साल 2014 से पहले देश में करीब 70 एयरपोर्ट थे। अब इनकी संख्या बढ़कर 140 से अधिक हो गई है। बढ़ते हुए ये हवाईअड्डे हमारे शहरों की व्यावसायिक संभावनाओं को बढ़ा रहे हैं। युवाओं के लिए भी नए अवसर पैदा हो रहे हैं।

बेंगलुरु ने निभाई अहम भूमिका

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया में भारत की पहचान स्टार्टअप्स के लिए है और भारत की इस पहचान को मजबूत करने में बेंगलुरु की बड़ी भूमिका है। स्टार्टअप सिर्फ एक कंपनी नहीं है, बल्कि कुछ नया करने और कुछ नया सोचने का जुनून है। स्टार्टअप एक विश्वास है, देश के सामने आने वाली हर चुनौती का समाधान है।

बेंगलुरु में पीएम मोदी ने किया संबोधित

इस दौरान पीएम मोदी ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम कर्नाटक के विकास और विरासत दोनों को और मजबूत कर रहे हैं। आज कर्नाटक को पहली मेड इन इंडिया वेंदे भारत ट्रेन मिल गई। कर्नाटक के लोगों को अयोध्या और काशी तक ले जाने वाली भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन भी आज से शुरू हो गई है।

प्रधानमंत्री ने 108 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा का किया अनावरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु के संस्थापक 'नादप्रभु' केम्पेगौड़ा की 108 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया।

केम्पेगौडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने इसकी समीक्षा भी टर्मिनल को लगभग 5000 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।

देश की पांचवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को किया रवाना

दक्षिणी राज्यों के लोगो को बड़ी सौगात देते हुए पीएम मोदी ने बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन से देश की पांचवीं और दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना। बता दें देश की पहली हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस फिलहाल तीन रूटों पर चल रही है। वंदे एक्सप्रेस दिल्ली से वाराणसी, दिल्ली से कटरा और 30 सितंबर को गुजरात के गांधी नगर से मुंबई के लिए शुरू की गई है। वंदे भारत एक्सप्रेस देश की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन है। इसकी गति सीमा 180 किमी प्रति घंटा है। अगले कुछ महीनों में यह 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ना शुरू कर देगी। वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों की सुरक्षा और आराम का विशेष ध्यान रखा गया है। इसे रिक्लाइनिंग सीट के साथ फिट किया गया है।

भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना।

संत कवि कनकदास और महर्षि वाल्मीकि की मूर्तियों पर पुष्प किए अर्पित

प्रधानमंत्री ने बेंगलुरु के विधानसौध में संत कवि कनकदास और महर्षि वाल्मीकि की मूर्तियों पर पुष्पांजलि अर्पित की।

बेंगलुरु पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरु पहुंच चुके हैं। राज्यपाल थावरचंद गहलोत, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बेंगलुरु हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया, इस दौरान कई अधिकारी मौजूद थे।


Tags

Next Story