PM मोदी ने रोपवे परियोजना का किया शिलान्यास, मात्र 30 मिनट में तय होगी 7 घंटे की दूरी

PM मोदी ने रोपवे परियोजना का किया शिलान्यास, मात्र 30 मिनट में तय होगी 7 घंटे की दूरी
X
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) आज उत्तराखंड के दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी केदारनाथ, बद्रीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। जिसके चलते दोनों मंदिरों को कई क्विंटल फूलों से सजाया गया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) आज उत्तराखंड के दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी केदारनाथ, बद्रीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। जिसके चलते दोनों मंदिरों को कई क्विंटल फूलों से सजाया गया था। वही पीएम मोदी आज केदारनाथ, बद्रीनाथ के माणा गांव में 3400 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास भी किया। इसे देखते हुए केदारनाथ-बद्रीनाथ में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंजाम किए गए है। चपे-चपे पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।

UPdate :-

प्रधानमंत्री ने दीं दीपावली की शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने अपने संबोधन के अंत में, प्रधानमंत्री ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और जय बाबा केदार और बद्री विशाल की जय-जयकार के साथ अपने संबोधन का अंत किया। इसके बाद जनसभा स्थल मोदी-मोदी के जयकारों से गूंज उठे।

आस्था का केंद्र बन रही है देवभूमि

PM मोदी ने कहा कि उत्तराखंड की देवभूमि विकास और आस्था का केंद्र बनती जा रही है। केदारनाथ में जहां सीजन में पांच लाख श्रद्धालु आते थे, अब यह संख्या 45 लाख पहुंच गई है।

रोपवे की आधारशिला रखना मेरे लिए सौभाग्य की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतिम गांव माणा के महत्व पर प्रकाश डाला। उत्तराखंड में जनता के आशीर्वाद और माणा की धरती से ही भाजपा की सरकार है। कहा कि प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद मैं पहली बार जनहित में आया हूं। 21वीं सदी में भारत के निर्माण के मुख्य स्तंभ इसकी विरासत और विकास को गौरवान्वित करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इन दोनों पर आज उत्तराखंड काम कर रहा है। मुझे वही करना है जो भगवान ने मुझे दिया है। यहां मुझे दो रोपवे की आधारशिला रखने का सौभाग्य मिला है।

हर गांव देश का पहला गांव

उन्होंने कहा माणा गांव भारत के अंतिम गांव के रूप में जाना जाता है लेकिन मेरे लिए सीमा पर बसा हर गांव देश का पहला गांव है। सीमा पर बसे आप जैसे सभी साथी देश के सशक्त प्रहरी है।

मजदूरों को मजदूर नहीं बल्कि भाई-बहन की तरह समझना

प्रधानमंत्री ने कहा कि जो लोग इस परियोजना पर काम कर रहे हैं उन्हें मजदूर नहीं बल्कि भाई-बहनों की तरह संभाला जाए। वह मजदूर नहीं है जो सिर्फ इसलिए काम कर रहा है क्योंकि उसे पैसा मिल रहा है। वह केवल सेवा की भावना से काम कर रहे हैं। हर बार आप प्रार्थना करते हैं कि पूरे कार्य के दौरान कोई दुर्घटना न हो। दुआ करें कि इस प्रोजेक्ट में काम करने वाले सुरक्षित रहें।

राज्य को देगा आर्थिक गति

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा आज मुझे दो रोपवे परियोजना के शिलान्यास का सौभाग्य मिला। इससे केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के दर्शन करना और आसान हो जाएगा। इसका निर्माण न केवल कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए है, बल्कि यह राज्य में आर्थिक विकास को गति देगा।

दिखाई गई शॉर्ट फिल्म

वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के भाषण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच से बटन दबाकर माणा क्षेत्र में रोपवे परियोजना का शिलान्यास किया। इस दौरान शॉर्ट फिल्म दिखाई गई।

भारत को विश्व गुरु बनाने का लक्ष्य

जनसभा के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हालांकि माणा को अंतिम गांव कहा जाता है, लेकिन मैं इसे पहला गांव मानता हूं। उन्होंने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री का सान‍िध्‍य म‍िल रहा है। उनके नेतृत्व में, हम सह-यात्री हैं, जिसका लक्ष्य भारत को एक विश्व गुरु बनाना है।

सभा में PM मोदी जिंदाबाद के लगे जमकर नारे

मेले का निरीक्षण करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा स्थल पर पहुंचे। यहां उन्हें सुनने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ मौजूद थी। इस दौरान लोगों ने पीएम मोदी जिंदाबाद के जमकर नारे लगाए।

प्रधानमंत्री ने सरस मेले का किया निरीक्षण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माणा में सरस मेले का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय उत्पादों के बारे में जाना। प्रधानमंत्री ने स्थानीय लोगों से भी बातचीत की। उनके स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए।

मास्टर प्लान के कार्यों का लिया जायजा

बद्रीनाथ में पूजा-अर्चना करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर से बाहर निकलकर लोगों का अभिवादन किया। इसके बाद उन्होंने बद्रीनाथ मास्टर प्लान के कार्यों का भी जायजा लिया। अब वह कुछ ही देर में माणा गांव में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

भक्ति में लीन हुए पीएम मोदी

यह पहुंचने बाद नरेंद्र मोदी भगवान बद्रीश की भक्ति में लीन हो गए। मंत्र जाप के बीच उन्होंने विधिपूर्वक पूजा-अर्चना कर देश की समृद्धि का आशीर्वाद मांगा।

तीर्थयात्रियों को देवदर्शनी में रोका गया

तीर्थयात्रियों को प्रधानमंत्री के विशेष विमान के उतरने से पहले ही देवदर्शनी में रोक दिया गया है। आम लोगों को अपने साथ केवल मोबाइल फोन लाने की अनुमति है। कैरी और हैंड बैग सहित किसी भी तरह की सामग्री पर पूर्ण प्रतिबंध है।

बद्रीनाथ पहुंचे पीएम मोदी

केदारनाथ के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बद्रीनाथ पहुंच गए हैं। यहां वह आधे घंटे तक पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे वे रिवरफ्रंट के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे. पीएम मोदी रात में बद्रीनाथ में रुकेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री दूसरी बार बद्रीनाथ पहुंचे हैं।

यहां के लोगों को होगा बहुत फायदा

बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन करने आए एक तीर्थयात्री ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी यहां के बारे में बहुत दूर की सोच रहे हैं जिससे आने वाले समय में यहां के लोगों को बहुत फायदा होगा।

बद्रीनाथ धाम के लिए हुए रवाना

केदारनाथ के दर्शन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना हो गए हैं। यहां वह देश के अंतिम गांव माणा में पूजा-अर्चना करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।

केदारनाथ के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। बता दें कि 2013 की आपदा के बाद धाम में पुनर्निर्माण कार्य किया जा रहा है। यह पुनर्निर्माण कार्य प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है।

पीएम मोदी ने आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल पर टेका माथा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल पर पहुंचकर आदि गुरु शंकराचार्य को दी श्रद्धांजलि।

पीएम मोदी ने लोगों का किया अभिवादन

केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में पूजा-अर्चना करने के बाद पीएम मोदी ने केदारनाथ मंदिर के बाहर उनसे मिलने आए लोगों का अभिवादन किया। पीएम मोदी ने करीब आधे घंटे तक मंदिर में पूजा-अर्चना की।

पीएम मोदी ने बाबा की पूजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम पहुंच गए है। पीएम मोदी के साथ राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद हैं। पीएम मोदी ने यहां बाबा केदारनाथ की पूजा अर्चना की। केदारनाथ दौरे पर पीएम मोदी ने जो ड्रेस पहन रखी है उसे चोल डोरा कहा जाता है। यह हिमाचल प्रदेश के हथकरघा उद्योग में निर्मित होता है। इसे चंबा की एक महिला ने अपने हाथ से बनाया है। पीएम मोदी के हाल ही में हिमाचल दौरे पर उन्हें यह गिफ्ट की गई थी।

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने किया वीडियो शेयर

पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे के बीच बीजेपी नेता अमित मालवीय ने एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने बताया कि पिछले एक साल में 41 लाख तीर्थयात्री चारधाम की यात्रा कर चुके हैं। 15 लाख श्रद्धालु बद्रीनाथ, जबकि 14 लाख केदारनाथ की यात्रा कर चुके हैं। वहीं 6 लाख श्रद्धालुओं ने गंगोत्री में और 5 लाख श्रद्धालुओं ने यमुनोत्री में पूजा-अर्चना की है।

पीएम मोदी केदारनाथ के लिए हुए रवाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून पहुंच गए हैं। वह यहां से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ केदारनाथ के लिए रवाना हुए हैं।


Tags

Next Story