Election 2021: पहले अमित शाह ने खुदीराम बोस को दी श्रद्धांजलि, फिर किया किसान के घर किया भोजन

Election 2021: अगले साल पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दौरे शुरू हो चुके हैं। इसी बीच गृह मंत्री अमित शाह बंगाल दौरे पर पहुंचे जहां उन्होंने खुदीराम बोस को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद बंगाल में किसान के घर भोजन किया। गृह मंत्री अमित शाह ने मिदनापुर के सिद्धेश्वरी मंदिर में पूजा की। किसान आंदोलन के बीच एक बड़ा संदेश किसानों को देने की कोशिश की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बंगाल दौरे के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पं. राम प्रसाद बिस्मिल, ठाकुर रोशन सिंह और अशफाक उल्ला खां, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के ऐसे स्तंभ हैं जिनपर आज का यह आज़ाद भारत बुलंद होकर खड़ा है। भारत की जनता को लूटने वाली अंग्रेजी हुकूमत को काकोरी में ललकारने वाले माँ भारती के वीर सपूतों के बलिदान दिवस पर उन्हे कोटिशः नमन।
आगे कहा कि सौभाग्य की बात है कि मैं उस स्थान पर आया हूं जो न केवल भारत बल्कि पूरे विश्व के लिए चेतना जागृत करने का केंद्र है। स्वामी विवेकानंद जी ने आधुनिकता और अध्यात्म को जोड़ने का काम किया। स्वामी जी के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित कर यहां से नई चेतना प्राप्त करके जा रहा हूँ।
वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मिदनापुर के सिद्धेश्वरी काली मंदिर में पूजा अर्चना करते हैं। आगे कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मैं महान स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस के घर की मिट्टी को अपने माथे से स्पर्श कर पाया। वह खुशी-खुशी भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के लिए बलिदान देने के लिए फांसी पर चढ़ गए। अटकलें तेज हो गई हैं कि पार्टी छोड़ने वाले सुवेंदु अधिकारी भाजपा में शामिल हो सकते हैं। अमित शाह की पश्चिम बंगाल की यात्रा ऐसे समय में हुई है जब सत्तारूढ़ टीएमसी में विद्रोह बढ़ रहा है।
खुदीराम बोस को उनके (बोस के) पैतृक गाँव पशिम मिदनापुर में फूलों के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की और बोस के परिवार के सदस्यों के साथ मुलाकात की और उन्हें मानद माला पहनाकर सम्मानित किया। खबरों के मुताबिक, सुवेन्दु अधिकारी ने अमित शाह की मिदनापुर रैली के लिए अपना आवास छोड़ दिया है। वह 50,000 समर्थकों के साथ आज शाह की बंगाल यात्रा के दौरान भाजपा में शामिल होंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS