Video Viral: असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर दो नावों में हुई टक्कर, 35 लोगों को बचाया और कई यात्री लापता

असम (Assam) में ब्रह्मपुत्र नदी (Brahmaputra river) पर नाव (Boat) का भीषण हादसा हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों नावों पर कम से कम 100 यात्री कवार थे। यात्रियों से भरी दो नावों की टक्कर हुई है। हादसे के बाद कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। ये घटना जोरहाट जिले के नीमतीघाट की बताई जा रही है। ह
मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि अब तक 35 लोगों की जान बचा ली गई है और 65 लोग अभी भी लापता हैं। जिनको खोजा जा रहा है।
देखिए कैसे डूब गई नाँव और बह गए यात्री…
— Manogya Loiwal मनोज्ञा लोईवाल (@manogyaloiwal) September 8, 2021
Live #video of Boat capsizing after colliding with another boat in river #Brahmaputra in #Assam
Both were ferrying passengers. Many feared missing in Jorhat in #Assam pic.twitter.com/hhhVSjQCk8
मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने नाव हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि माजुली और जोरहाट जिला प्रशासन को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करने का आदेश दे दिया है। इसके साथ ही उन्होंने मंत्री बिमल बोरा को स्थिति का जायजा लेने के लिए घटना स्थल पर जाने के लिए कहा है। सीएम ने प्रमुख सचिव से भी घटना पर पूरी नजर बनाए रखने के लिए कहा है। कल सीएम घटना स्थल का दौरा करेंगे।
बता दे कि हाथ का इतना भीषण था कि ननाव पर रखा सभी सामान बह गया। नाव में सवार मोटरसाइकिल और कारों के साथ यात्री भी सामान सहित पानी में बह गए। जैसे ही इस घटना की सूचना राज्य आपदा विभाग को मिली तो मौके पर अधिकारी और बचाव दल तुरंत पहुंचे। वहीं सीएम ने भी हादसे के बाद अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए। फिलहाल अभी एनडीआरएफ की तरफ से रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS