कम वैक्सीन कवरेज वाले जिलों के DM से बोले पीएम मोदी, 100 करोड़ के रिकॉर्ड के बाद हम ढीले पड़ गए, नए संकट को लेकर दी चेतावनी

कम वैक्सीन कवरेज वाले जिलों के DM से बोले पीएम मोदी, 100 करोड़ के रिकॉर्ड के बाद हम ढीले पड़ गए, नए संकट को लेकर दी चेतावनी
X
Live Updates, PM Modi will talk to DMs of districts with less Covid-19 vaccination

पीएम नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 वैक्सीन कम कवरेज करने वाले राज्यों के सभी डीएम से बैठक के दौारान कहा कि 100 करोड़ वैक्सीनेशन (100 crore vaccination) का रिकॉर्ड अभी हमने तोड़ा और अब हम ढीले पड़ गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी। पीएम मोदी ने कहा कि 100 साल की इस सबसे बड़ी महामारी में देश ने अनेक चुनौतियों का सामना किया है। कोरोना से देश की लड़ाई में एक खास बात ये भी रही कि हमने नए-नए समाधान खोजे, इनोवेटिव तरीके आजमाए। आपको भी अपने जिलों में वैक्सीनेशन बढ़ाने के लिए नए एनोवेटिव तरीकों पर और ज्यादा काम करना होगा। अपने जिलों में एक-एक गांव, एक-एक कस्बे के लिए अगर अलग-अलग रणनीति बनानी हो तो वो भी बनाइए।

पीएम मोदी ने कहा कि आप क्षेत्र के हिसाब से 20-25 लोगों की टीम बनाकर भी ऐसा कर सकते हैं। जो टीमें आपने बनाई हों, उनमें एक हेल्थ स्पर्धा हो, इसका भी प्रयास कर सकते हैं। एक चुनौती अफवाह और लोगों में भ्रम की स्थिति भी है। अभी बातचीत के दौरान भी इसका जिक्र किया गया है। इसका एक बड़ा समाधान है कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाए। आप इसमें स्थानीय धर्मगुरुओं की भी मदद और ज्यादा ले सकते हैं।

रिकॉर्ड की बात करें तो कई राज्यों में ऐसे भी जिले हैं जहां पर वैक्सीन की रफ्तार बहुत कम है या सुस्त नजर आ रही है। महाराष्ट्र के 6 जिलों में 50 फीसदी से कम लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज दी गई है। वहीं ऐसी सूची में झारखंड के 9 जिले और मणिपुर के 8 जिले भी हैं, जहां टीकाकरण की रफ्तार कम है। 48 में से 27 जिले पूर्वोत्तर राज्यों के हैं जहां 50 फीसदी से कम पहली डोज लगी है।

जानकारी के लिए बता दें कि पूरे देश के अंदर 40 ऐसे जिले हैं जहां पर कम वैक्सीनेशन हुआ है। इस लिस्ट में मेघालय, नागालैंड, झारखंड, मणिपुर, अरुणाचल और महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों के 40 से अधिक जिले शामिल हैं।

Tags

Next Story