Loan Moratorium: लोन मोरेटोरियम मामले में ब्याज माफ करने के लिए तैयार है केंद्र सरकार, जल्द कर सकती है ऐलान

Loan Moratorium: मोदी कैबिनेट की आज हुई बैठक में आम लोगों को सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। जानकारी मिल रही है कि केंद्र सरकार लोन मोरेटोरियम में ब्याज पर ब्याज माफी के लिए तैयार हो गई है। हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा करने में अभी वक्त लग सकता है।
सुप्रीम कोर्ट में है मामला
लोन मोरेटोरियम का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। ऐसे में सरकार ने फैसला किया है कि दो नवंबर के सर्कुलर में इस बात की आधिकारिक पुष्टि की जाएगी। बता दें कि सुप्रीम ने 14 अक्टूबर के फैसले में सरकार को दो नवंबर को सर्कुलर जारी करने के आदेश दिए थे। इस मामले में केंद्र सरकार ने भी अपनी सहमति जताई थी।
किन लोन के ब्याज को मिलेगी माफी
जानकारी मिल रही है कि केंद्र सरकार की बैठक में आज ब्याज पर ब्याज की माफी को मंजूरी मिल गई है। हालांकि ये माफी हर लोन के ब्याज पर नहीं मिलेगी। इसके लिए सरकार ने फैसला किया है 2 करोड़ तक के लोन पर ब्याज पर ब्याज को माफी दी जाएगी।
क्या है लोन मोरेटोरियम
केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के दौरान आम नागरिकों को बड़ी राहत दी थी। केंद्र सरकार ने कहा था कि जो लोग लोन की ईएमआई चुकाने में समर्थ नहीं है, वो इस सुविधा के तहत लाभ उठा सकते हैं। हालांकि इस मामले में उन लोगों को इस सुविधा से दूर रहने के भी निर्देश दिए गए थे कि जो ईएमआई चुकाने में समर्थ हैं। लोन मोरेटोरियम का एक नुकसान ये था कि इसमें लोन मोरेटोरियम की अवधि खत्म होने के बाद ब्याज पर ब्याज देना थे। इसी मामले में कोर्ट में सुनवाई चल रही थी। इसका फैसला देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आज कहा है कि लोन मोरेटोरियम मामले में फायदा लेने वाले लोगों को 15 नवंबर तक ब्याज पर ब्याज नहीं देना होगा। वहीं 15 नवंबर तक कोई अकाउंट एनपीए भी घोषित नहीं किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS