गृह मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन, कंटेनमेंट जोन में 30 नवंबर तक जारी रहेगा लॉकडाउन

गृह मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन, कंटेनमेंट जोन में 30 नवंबर तक जारी रहेगा लॉकडाउन
X
गृह मंत्रालय ने गाइडलाइन जारी कर दी है। इसमें कहा गया है कि कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन 30 नवंबर तक जारी रहेगा।

गृह मंत्रालय ने गाइडलाइन जारी कर दी है। इसमें कहा गया है कि कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन 30 नवंबर तक जारी रहेगा। साथ ही गृह मंत्रालय ने कहा है कि इंटर स्टेट ट्रैवलिंग पहले की तरह ही जारी रहेगी।

लॉकडाउन होगा सख्त

गृह मंत्रालय के नए फैसले के मुताबिक, कंटेनमेंट जोन में 30 नवंबर तक लॉकडाउन जारी रहेगा। हालांकि लोगों और सामानों के एक जगह से दूसरे जगह जाने में कोई पाबंदी नहीं होगी। साथ ही इस मामले में किसी से कोई अनुमति लेने की भी जरूरत नहीं होगी।

देश में 79 लाख के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या

देश में कोरोना वायरस के एक्टिव केसों में लगातार कमी देखी जा रही है। हालांकि पॉजिटिव मरीजों की संख्या अभी भी वैसे ही बढ़ती हुई नजर आ रही है। देश में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 79 लाख 47 हजार 222 हो गई है। हालाकि 71 लाख 98 हजार 877 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। लेकिन अभी भी 6 लाख 27 हजार 426 मरीज एक्टिव हैं। बता दें कि देश में अभी तक 1 लाख 19 हजार 551 मरीजों की मौत हो गई है।


Tags

Next Story