karnataka Lockdown Update : कर्नाटक में 14 जून तक के लिए बढ़ी पाबंदियां, सीएम येदियुरप्पा बोले- कोविड संक्रमण से हालात खराब

कर्नाटक में कोरोना के मामलों को बढ़ता देख यहां पर लॉकडाउन की अवधि को 14 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) ने लोगों से कोविड प्रोटोकाल की पालना करने का आह्वान किया है। उनका कहना है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर काबू पाने के लिए पाबंदियों को 14 जून तक के लिए बढ़ाया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम बीएस येदियुरप्पा का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। ऐसे में लॉकडाउन में ढील देने के बारे में बेहद गंभीरता के साथ निर्णय लिए जाने की जरूरत है। राज्य की कोविड टेक्निकल एडवाइजरी कमेटी ने सरकार को एक रिपोर्ट भेजी है, जिसमें सुझाव दिया गया है कि पॉजिटिविटी रेट पांच फीसदी से नीचे आने और रोजाना मिलने वाले नए मरीजों की संख्या पांच हजार से कम आने की स्थिति में ही प्रतिबंधों में ढील देना उचित होगा।
COVID-19 situation is worse, that's why we have extended the lockdown by one week. I am hoping that everything will be fine after one week: Karnataka CM BS Yediyurappa pic.twitter.com/bANTbgJfKv
— ANI (@ANI) June 3, 2021
बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड के 1,34,154 नए मामले दर्ज हुए हैं, जिनसे देश में अब तक सामने आए कुल मामले बढ़कर 2,84,41,986 हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक वर्तमान में कोरोना पॉजीटिविटी दर घटकर 6.21 फीसद हो गई है।
कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 18,324 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 24,036 लोग डिस्चार्ज हुए और 514 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2021
कुल सक्रिय मामले: 2,86,798 pic.twitter.com/ULCQm0TO2F
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS