महाराष्ट्र में कोरोना वायरस बेकाबू, 31 अगस्त तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस बेकाबू, 31 अगस्त तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
X
लॉकडाउन में मिशन बिगिन अगेन के तहत छूट भी दी गई हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र में 5 अगस्‍त से मॉल्स और मार्केट कॉम्‍प्‍लेक्‍स खुल जाएंगे। लेकिन सिनेमा हॉल और फूड कोर्ट बंद रहेंगे।

भारत के महाराष्ट्र राज्य में कोरोना वायरस बेकाबू होता जा रहा है। इसलिए, राज्य सरकार ने महाराष्ट्र में लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया है। महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने राज्य में 31 अगस्त लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया है।

हांलाकि, लॉकडाउन में मिशन बिगिन अगेन के तहत छूट भी दी गई हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र में 5 अगस्‍त से मॉल्स और मार्केट कॉम्‍प्‍लेक्‍स खुल जाएंगे। लेकिन सिनेमा हॉल और फूड कोर्ट बंद रहेंगे। बताया जा रहा है कि सुबह 9 बजे से शाम के 7 बजे तक मॉल्‍स खोलने की इजाजत दी गई है। टैक्सी और कार में चालक और तीन लोग बैठ सकते हैं। बता दें कि राज्य इससे पहले 29 जून से 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगाया गया था।

बता दें कि महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 9211 नए केस सामने आए हैं और 298 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ राज्य में कोरोना वायरस 4,00,651 मामले हो गए हैं। वहीं 14,463 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि, 1,46,129 केस एक्टिव हैं। वहीं 7,478 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके है।

Tags

Next Story