Lockdown : इन चार राज्यों ने कल से फ्लाइट उड़ाने पर जताई आपत्ति

देश में कोरोना संकट और लॉक डाउन के चौथे चरण को देखते हुए केंद्र सरकार ने 25 मई यानी कल से घरेलू उड़ानें भरने का फैसला किया था। जिसके बाद देश के 4 राज्यों ने फ्लाइट की आवाजाही शुरू करने को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है। इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने पहले ही कह दिया है कि वह ऐसे वक्त में फ्लाइट की उड़ान शुरू करना नासमझी होगी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, झारखंड और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों ने घरेलू उड़ानें शुरू करने से साफ मना कर दिया है। महाराष्ट्र सरकार ने पहले ही विमानों की आवाजाही को लेकर समर्थन नहीं दिया था।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि कोरोना संकट के दौरान रेड जोन में फ्लाइट को शुरू नहीं किया जाता है। अगर ऐसे में इन्हें शुरू करते हैं तो यह नासमझी होगी। वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार के फैसलों को लेकर पश्चिम बंगाल भी साफ इंकार कर चुका है। वहीं चक्रवाती तूफान के चलते श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को पहले ही रेलवे की तरफ से ममता सरकार की तरफ से रेलवे को मना कर दिया है।
जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिनों केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने घोषणा करते हुए कहा था कि 25 मई से देशभर के कई राज्यों में घरेलू उड़ानें शुरू हो सकेगी। जिसको देखते हुए अब कई राज्यों ने अपने कदम पीछे खींच लिए हैं। जिसमें यह चार राज्य शामिल है इन चार राज्य ने साफ कहा है कि अभी उड़ाने शुरू नहीं कर सकते हैं।
वहीं दूसरी तरफ देश की राजधानी दिल्ली में इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य और सुरक्षित हवाई यात्रा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वहीं यहां से कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शुरू हो सकती हैं।दिल्ली एयरपोर्ट सोमवार से करीब 380 उड़ानों का संचालन करेगा। दिल्ली एयरपोर्ट से करीब 190 विमान रवाना होंगे और करीब 190 विमान यहां उतरेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS