तमिलनाडु में 30 जून तक कई शहरों में लॉकडाउन लागू, आंकड़ा 52 हजार के पार पहुंचा

देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) का असर महाराष्ट्र के बाद सबसे अधिक तमिलनाडु में दिख रहा है। यहां पर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसीलिए राज्य सरकार ने कई जिलों में आज से 30 जून तक लॉकडाउन जारी रखने का फैसला लिया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राज्य सरकार ने कहा है कि तमिलनाडु में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए चेन्नई, तिरुवल्लुवर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू में 19 जून से 30 जून तक लॉकडाउन रहेगा।
Tamil Nadu: Lockdown to remain imposed til June 30 in 4 districts of the state - Chennai, along with its neighbouring districts Chengalpet, Kancheepuram & Thiruvallur - in the wake of the rise in number of #COVID19 positive cases. Visuals from NSK Nagar(Anna Arch)area in Chennai. pic.twitter.com/cyLj3aZqMC
— ANI (@ANI) June 19, 2020
संक्रमित मरीजों की संख्या 52334 पहुंची
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तमिलनाडु में बीते 24 घंटे में 2141 नये मामले सामने आये हैं। इसी के साथ राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 52334 हो गई है। जिनमें 23068 मामले एक्टिव हैं जबकि 28641 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं राज्य में अबतक 625 लोगों की मौत हुई है। बता दें कि तमिलनाडु के अकेले चेन्नई में 37070 केस हैं।
देश में 4 लाख की तरफ बढ़ रहा संक्रमितों का आंकड़ा
बता दें कि देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3 लाख 81 हजार 91 हो गई है। जिनमें 1 लाख 63 हजार 259 मामले एक्टिव हैं और 2 लाख 5 हजार 182 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि देश में अबतक कोरोना वायरस के कारण 12604 लोगों की मौत हो गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS