Lockdown : पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बांग्लादेश की सीमा को किया सील, केंद्र सरकार को दिया जवाब

कोरोना संकट के बीच लॉक डाउन के तीसरे चरण में केंद्र सरकार की तरफ से छूट दी गई है। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार केंद्र की अवहेलना कर रहे हैं। ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश की सीमा को सील कर दिया है। जिसके बाद केंद्र सरकार ने ममता सरकार से रिपोर्ट मांगी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बांग्लादेश की सीमा को सील कर दिया। जिसके बाद दोनों सीमा पर ट्रकों की लंबी कतार लगी है। इस कदम को देखते हुए केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल सरकार को कड़ी फटकार लगाई है और इस मामले पर रिपोर्ट मांगी है।
केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा को पत्र लिखा है। अजय भल्ला ने बंगाल सरकार से कहा है कि आवश्यक सामानों की अंतरराष्ट्रीय आवाजाही को रोकना एक तरफ का फैसला भारत सरकार के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है। इसलिए उन्होंने कहा है कि जल्द से जल्द अंतरराष्ट्रीय सीमा को खोला जाए और दोनों जगह पर आवाजाही को शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने लॉक डाउन के तीसरे चरण में जरूरी सामान की आवाजाही पर छूट दी है।
उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि भारत बांग्लादेश सीमा पर ट्रकों की एक लंबी कतार लगी हुई है। बीती 1 मई को लॉक डाउन के लिए जारी की गई नए दिशा निर्देशों के तहत पड़ोसी देशों से के साथ की गई संधियों के तहत राज्य और केंद्र शासित क्षेत्र जरूरी सामानों की आवाजाही को नहीं रोक सकते हैं।
जानकारी के लिए बता दे कि उन्होंने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को भारत-बांग्लादेश सीमा को बिना देरी किए जरूरी सामान की आवाजाही को तुरंत खोलने के आदेश दिए हैं और इसके साथ ही उन्होंने सरकार से रिपोर्ट देने के लिए कहा है।
जिसके बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने कहा कि हम लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के सभी नियमों का पालन कर रहे हैं। जहां तक बात बांग्लादेश सीमा की है। वहां पर कुछ मुद्दे थे। सभी पक्षों को देखते हुए उन मुद्दों को सुलझाने के बाद हम इस पर फैसला लेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS