देश के छह राज्यों में दोबारा हमला कर सकती हैं टिड्डियां, केंद्र सरकार ने इन राज्यों को किया अलर्ट

देश के छह राज्यों में दोबारा हमला कर सकती हैं टिड्डियां, केंद्र सरकार ने इन राज्यों को किया अलर्ट
X
देश के कई राज्यों में एक बार फिर से टिड्डी दलों के हमले की आशंका मंडराने लगी है। माना जा रहा है कि अगस्त के मध्य में देश के 6 राज्यों मध्यप्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तरप्रदेश और गुजरात में टिड्डी दल का हमला हो सकता है। इसको लेकर केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने चेतावनी जारी की है।

देश के कई राज्यों में एक बार फिर से टिड्डी दलों के हमले की आशंका मंडराने लगी है। माना जा रहा है कि अगस्त के मध्य में देश के 6 राज्यों मध्यप्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तरप्रदेश और गुजरात में टिड्डी दल का हमला हो सकता है। इसको लेकर केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने चेतावनी जारी की है।

मंत्रालय के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के सीमा पर समय से पहले ही टिड्डियों का प्रजनन शुरू हो गया है। इससे जुलाई माह में ही फिर टिड्डियों की तादाद बड़ी संख्या में बढ़ जाएगी और अगस्त माह के बीच में गर्मियों के मौसम में पैदा होने वाले टिड्डी दल झुंड के रूप में सामने आएंगे। इसके अलावा बसंत ऋतु में पैदा हुए टिड‍्डियों के कई झुंड भारत के उत्तरी और पूर्वी राज्यों में हैं।

तो कुछ नेपाल तक पहुंच गए हैं। माना जा रहा है कि मानसून की शुरुआत के साथ ही ये दल दी फिर से राजस्थान लौटेंगे। इसके अलावा ईरान,पाकिस्तान और अफ्रीका से आ रहे टिड्डी दलों के भी इनके साथ मिल जाने की आशंका है। इसको देखते हुए सरकार ने इनके नियंत्रण की तैयारियां शुरू कर दी है। इसके लिए विशेष स्प्रे वाहनों के साथ 60 से अधिक नियंत्रण टीमों को मध्यप्रदेश,राजस्थान,यूपी व गुजरात में लगाया गया है। 20 स्प्रे उपकरण का आयात किया गया है। साथ ही अन्य तरीके भी अपनाए जा रहे हैं। मंत्रालय के मुताबिक अब तक

छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों ने किया नियंत्रण

छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान,उत्तरप्रदेश,महाराष्ट्र व गुजरात के 132465 हेक्टेयर क्षेत्र में नियंत्रण का कार्य किया गया है। कई राज्यों में टिड्डी दल के हमले से बचने के लिए ड्रोन व हेलीकॉप्टर का भी सहारा लिया जा रहा है। राजस्थान में पहली बार टिड्डी नियंत्रण के लिए वायुसेना के हेलिकॉप्टर से केमिकल्स का छिड़काव किया गया।

Tags

Next Story