दिल्ली में टिड्डी दल को लेकर हाई अलर्ट, राहुल गांधी ने कहा मदद करे मोदी सरकार

देश के कई राज्यों में आतंक मचाने के बाद अब टिड्डियों का दल दिल्ली पहुंचने वाला है। इस समय टिड्डियों के इस दल ने गुरुग्राम में तबाही मचाई हुई है। इसको देखते हुए दिल्ली प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इसी बीच राहुल गांधी ने ट्वीट करके मोदी सरकार से मदद की गुहार लगाई है।
दिल्ली और सोनीपत में हाई अलर्ट
इस समय टिड्डियों ने गुरुग्राम के भीमगढ़ खेड़ी, राजेंद्र पार्क, सूरत नगर, लक्ष्मण विहार और दौलताबाग फ्लाईओवर पर लोगों को परेशान कर रखा है। इसके अतिरिक्त राजेंद्र पार्क, सेक्टर-5, सूरत नगर, धनवापुर, पालम विवार और मारुति कंपनी के एरिया में भी लाखों की संख्या में टिड्डी दल मंडरा रहा है।
सोनीपत के डिप्टी कमिश्नर ने आशंका जताई है कि टिड्डियों का ये दल शाम तक ओचंडी बॉर्डर के खरखौदा में पहुंच सकता है। ऐसे में उस क्षेत्र के किसानों व आम लोगों को तेज आवाज वाले सामान के साथ तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।
इसके अलावा दिल्ली साउथ, वेस्ट, साउथ वेस्ट और नोएडा में भी टिड्डियों का खतरा मंडरा रहा है। इसके लिए जिले के डीएमं को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही नोएडा में भी इसके लिए चार टीमें बनाई गई हैं।
राहुल गांधी ने किया ट्वीट
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि टिड्डियों ने हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, यूपी, एमपी, गुजरात और महाराष्ट्र में फसलों को नष्ट कर दिया है। ऐसे में केंद्र सरकार इस संकट के समय में इन राज्यों और किसानों की मदद करे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS