सरकार ने जून 2020 से अबतक देश में बैन किए 266 मोबाइल ऐप्स, चीन पर की थी बड़ी कार्रवाई

सरकार ने जून 2020 से अबतक देश में बैन किए 266 मोबाइल ऐप्स, चीन पर की थी बड़ी कार्रवाई
X
  • संसद का बजट सत्र जारी है। आईटी मंत्रालय ने भारत में बैन हुए ऐप्स की जानकारी लोकसभा में दी है।

संसद का बजट सत्र जारी है। इस दौरान लोकसभा (Loksabha) में इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी (IT) मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा कि जून 2020 से अबतक 266 मोबाइल ऐप्स को सरकार ने बैन कर दिया है।

भारत सरकार ने 267 मोबाइल एप्स को मोबाइल ऐप को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताकर बैन किया था। सरकार ने तीन चरणों में इन ऐप्स पर कार्रवाई की थी। इन ऐप्स में सबसे ज्यादा चीनी कंपनियों के ऐप्स थे।

जानकारी के लिए बता दें कि सरकार ने 118 चीनी एप्स पर कार्रवाई की थी। इन ऐप्स में टिकटॉक, यूसी ब्राउजर जैसे कुछ ज्यादा यूज होने वाले ऐप्स भी शामिल थे। इन ऐप्स में पबजी का नाम भी शामिल था। तीसरी बार में सरकार ने भारत में 43 चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी। गूगल प्ले स्टोर के साथ-साथ एप्पल ऐप स्टोर से भी हटा दिए गए थे। सरकार ने PUBG मोबाइल, TikTok, Weibo, WeChat, AliExpress और अधिक सहित कुल 267 ऐप्स पर कार्रवाई की थी।

Tags

Next Story