लोकसभा चुनाव 2019 : 5वें चरण में सोनिया, राहुल, स्मृति, राजनाथ की किस्मत दांव पर, जानें पूरी डिटेल

लोकसभा चुनाव 2019 : 5वें चरण में सोनिया, राहुल, स्मृति, राजनाथ की किस्मत दांव पर, जानें पूरी डिटेल
X
लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवे चरण में सात राज्यों की 51 लोकसभा क्षेत्रों पर 6 मई यानी सोमवार को मतदान होगा। 6 मई को होने वाले पांचवें चरण में लगभग 8 करोड़ 75 लाख मतदाता 674 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवे चरण में सात राज्यों की 51 लोकसभा क्षेत्रों पर 6 मई यानी सोमवार को मतदान होगा। 6 मई को होने वाले पांचवें चरण में लगभग 8 करोड़ 75 लाख मतदाता 674 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान के लिए 96 हजार से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

पांचवें चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भी चिलचिलाती गर्मी में सभी नेताओं ने जमकर पसीना बहाया। लेकिन इस चरण में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई दिग्गजों की अग्निपरीक्षा मतदान के दिन होगी।

इस चरण में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, राजीव प्रताप रूडी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, पूनम सिन्हा जैसे दिग्गजों का फैसला होगा।

इस चरण में जिन सीटों पर वोटिंग होनी है उसमें बिहार की 5, जम्मू-कश्मीर की 2, झारखंड की 4, मध्य प्रदेश की 7, राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश की 14 और पश्चिम बंगाल की 7 सीटें हैं।


उत्तर प्रदेश पर हैं सबकी नजरें

लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में सबकी नजरे उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट पर टीकी हैं। यहां पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का मुकाबला केंद्रीय मंत्रीय स्मृति ईरानी से है। वहीं रायबरेली से यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी की किस्मत का फैसला होना है।

जैसी की आप जानते हैं छठे चरण के लिए 12 मई जबकि सातवें और अंतिम चरण के लिए 19 मई को मतदान होगा। 23 मई को नतीजे आ जाएंगे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story