Lok sabha Election 2024: विपक्ष की बैठक के जवाब में कल NDA की बैठक, Nadda बोले- 38 पार्टियां होगी शामिल

Lok sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज बेंगलुरू में विपक्षी दलों की बैठक हो रही है। दूसरी ओर, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने आज यानी सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए विपक्षी एकता पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने बीजेपी के खिलाफ किए जा रहे महागठबंधन (Grand Alliance) को लेकर कहा कि यह गठबंधन सत्ता के लोभ में किया जा रहा है, जबकि हमारी महागठबंधन विकास को लेकर है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यूपीए के पास न तो कोई नेता है और न ही उसके पास निर्णय लेने की शक्ति है। विपक्षी नेता सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए एक साथ आते हैं।
नड्डा ने गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां
जेपी नड्डा ने मोदी सरकार (Modi government) की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि हमने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत 28 लाख करोड़ रुपये सीधे लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर किए हैं। मोदी सरकार ने लगभग 4-5 लाख करोड़ रुपये की लीकेज को बंद कर दिया है। इसके अलावा हमारी सरकार में डिजिटल उपकरणों का उपयोग बढ़ा है, जिससे पारदर्शिता आई है। कोविड प्रबंधन में हमारी सरकार के नेतृत्व में भारत ने दुनिया में मिसाल कायम किया है।
#WATCH | National Democratic Alliance is an ideal alliance meant to serve and strengthen the country...UPA neither has a leader nor does it have the power to take decisions. It is an alliance based on selfish interests and is only for photo opportunities: BJP National President… pic.twitter.com/q1W4KeoUlT
— ANI (@ANI) July 17, 2023
18 जुलाई चुनाव के मद्देनजर महत्वपूर्ण
बता दें कि कल यानी 18 जुलाई का दिन लोकसभा चुनाव के मद्देनजर काफी बड़ा दिन होने वाला है। एक ओर विपक्ष बीजेपी को केंद्र से हटाने के लिए बैठक कर रहा है, जो कल भी जारी रहेगा। दूसरी ओर, जेपी नड्डा ने कहा कि 18 जुलाई को बीजेपी के नेतृत्व में दिल्ली में एनडीए की बैठक होनी है, जिसमें कुल 38 पार्टियां शामिल होने वाली हैं। ऐसे में यह बैठक भी काफी अहम होने वाली है। इससे साफ है कि लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी, कांग्रेस समेत तमाम पार्टियां कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाह रही हैं।
ये बड़ी पार्टियां होंगी बैठक में शामिल
बीजेपी के नेतृत्व में होने वाली बैठक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होने वाली है। इस बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, एनसीपी का अजित पवार गुट, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा, अन्नाद्रमुक, राष्ट्रीय लोक जनता दल, पवन कल्याण की जन सेना समेत कई अन्य बड़े दल हिस्सा लेने वाले हैं।
ये भी पढ़ें...Bengaluru Opposition Meet LIVE: लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों की दूसरी बैठक, कांग्रेस बदल सकती है UPA का नाम
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS