Lok Sabha Election: जेपी नड्डा ने BJP सांसदों की बैठक बुलाई, जानें क्या बनेगी रणनीति

Lok Sabha Election: भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) की तैयारियों में पूरी तरह से जुट गई है। इसी बीच, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने आज शाम 5.30 बजे पार्टी सांसदों (MP) की बैठक बुलाई है। यह बैठक पूरी तरह से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के माध्यम से आयोजित की जाएगी। इस मीटिंग में बीएल संतोष भी शामिल रहेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस बैठक में सांसदों से चलाए जा रहे जनसंपर्क अभियान पर फीडबैक लिया जाएगा।
जेपी नड्डा ने बुलाई बैठक
जेपी नड्डा (JP Nadda) इस वर्चुअल बैठक में पार्टी सांसदों से लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा करेंगे। इतना ही नहीं, बीजेपी द्वारा चलाए जा रहे विशेष जनसंपर्क अभियान के बारे में भी प्रतिक्रिया ली जाएगी। साथ ही, जेपी नड्डा आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) की कार्य योजना को लेकर भी अपना रूख स्पष्ट करेंगे। बीजेपी द्वारा चलाए गए जनसंपर्क अभियान में समाज के प्रभावशाली, विशिष्ट और केंद्र व राज्य सरकार के लाभार्थियों के साथ संवाद और संपर्क स्थापित करने को कहा गया है।
पहले भी हुई थी बैठक
बता दें कि इससे पहले भी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर पार्टी सांसदों की बैठक बुलाई थी। इसमें उन्होंने सांसदों को कहा था कि पीएम मोदी के द्वारा किए गए कार्यों को जनता के बीच में लेकर जाना है। उन्होंने सभी सांसदों को निर्देश दिए थे कि इस अभियान में सभी को बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना है और ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच पहुंचना है।
Also Read: Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव से पहले BJP ने बदले कई राज्यों के अध्यक्ष, जानें किसे मिली कमान
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पिछली बैठक में नड्डा ने नाराजगी भी जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि कई सांसद पार्टी के द्वारा आोयजित किए गए कार्यक्रम में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। नड्डा ने कहा था कि पार्टी के जनसंपर्क अभियान में बढ़चढ़ कर भागीदारी करें और लोगों के बीच में जाकर उनका फीडबैक लें और मोदी सरकार के कार्यकाल के सभी कार्यों से उनको परिचित कराएं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS