Lok Sabha Election 2024: गुजरात में Congress-AAP मिलकर लड़ेंगे चुनाव, Isudan Gadhvi ने किया ऐलान

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में फिलहाल कुछ महीने बाकी रह गए हैं। चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है। इस सिलसिले में बेंगलुरु की बैठक में 26 दलों ने मिलकर केंद्र में सत्तासीन बीजेपी (BJP) को हराने के लिए गठबंधन किया था, जिसे इंडिया (INDIA) नाम दिया गया था। फिलहाल गुजरात (Gujarat) से यह खबर आई है कि कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने गठबंधन का ऐलान किया है, जिसके तहत वे दोनों राज्य की 26 सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेंगे।
बता दें कि गुजरात में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष इसुदान गढ़वी (Isudan Gadhvi) ने कहा है कि पार्टी राज्य में कांग्रेस के साथ गठबंधन करेगी। दोनों पार्टियां इंडिया गठबंधन के तहत मिलकर चुनाव लड़ेंगी। आप नेता गढ़वी ने कहा कि हमारा गठबंधन महंगाई, बेरोजगारी सहित अन्य मुद्दों पर आगे बढ़ रहा है। गढ़वी ने कहा कि गुजरात में कानून व्यवस्था भी जर्जर हो गई है। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा सभी 26 सीटें नहीं जीत पाएगी।
2022 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने किया था खराब प्रदर्शन
गौरतलब है कि दिसंबर 2022 में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को सिर्फ 5 सीटें मिली थी, लेकिन पार्टी ने गुजरात में कांग्रेस के लिए मुसीबत पैदा कर दी थी। आप को करीब 13 फीसदी वोट मिले थे, जबकि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) को 0.29 फीसदी वोट मिले थे, लेकिन इन दोनों पार्टियों ने गुजरात में कांग्रेस को काफी नुकसान पहुंचाया था। कांग्रेस सिर्फ 17 सीटों पर सिमट गई थी, जो अब तक का उसका सबसे खराब प्रदर्शन था। 2017 की तुलना में कांग्रेस को इस बार 60 सीटें कम मिली थी।
बीजेपी ने गुजरात में किया था जबरदस्त ध्रुवीकरण: जयराम रमेश
चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस के सीनियर नेता जयराम रमेश ने राज्य में पार्टी की हार के लिए तीन पार्टियों को जिम्मेदार ठहराया था और कहा था कि गुजरात का चुनाव परिणाम बेहद निराशाजनक है। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस की हार के लिए भाजपा, आम आदमी पार्टी और एआईएमआईएम जिम्मेदार हैं, क्योंकि इन पार्टियों ने आपस में अंदरूनी गठबंधन किया था। बीजेपी ने ध्रुवीकरण का जबर्दस्त अभियान चलाया गया, इसके बावजूद भी हमें 27 फीसदी वोट मिले। हमारा वोट शेयर हमें गुजरात के पुनर्निर्माण और वापसी का विश्वास देता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS