Adhir Ranjan ने केंद्र सरकार पर किया कटाक्ष, बोले- मोदी को डर है कहीं राहुल गांधी प्रधानमंत्री...

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhary) ने बुधवार को केंद्र सरकार और बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के कारण पूरा देश त्राहि-त्राहि कर रहा है। इसलिए उन्हें रोकने के लिए पूरा विपक्ष एकजुट हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि अपने दम पर अकेले इन्हें रोकना मुश्किल था, इसलिए सारे विपक्ष का एकजुट होना जरूरी हो गया।
'मध्य प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति दिन पर दिन सुधर रही'
अधीर रंजन चौधरी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) चुनाव को लेकर ज्यादा सक्रिय हैं, इसलिए हमारे नेता राहुल गांधी को अयोग्य ठहरा दिया गया। अधीर ने आगे कहा कि पीएम मोदी इस बात को लेकर काफी सतर्क थे कि कहीं राहुल गांधी (Rahul Gandhi) प्रधानमंत्री न बन जाएं, इसलिए उन्होंने राहुल को नालायक ठहरा दिया। वैसे भी राहुल गांधी ने पहले ही प्रधानमंत्री बनने से मना कर दिया है। उन्होंने मध्य प्रदेश पर बयान देते हुए कहा कि राज्य में कांग्रेस की स्थिति दिन पर दिन सुधर रही है। शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए कहा कि अगर ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में नहीं शामिल होते, तो बुलडोजर मामा सत्ता में नहीं आते।
'छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की स्थिति अच्छी'
छत्तीसगढ़ के बारे में बयान देते हुए अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि यहां पर कांग्रेस की स्थिति अच्छी है। भाजपा वहां पर कमजोर है, इसलिए वहां ईडी और सीबीआई की रेड अक्सर होते रहती है। हमें पूरी तरह पता चल गया है कि छत्तीसगढ़ में हम मजबूत हालत में हैं। लोकसभा चुनाव 2024 में सत्तासीन भाजपा से टक्कर लेने के लिए 26 विपक्षी दलों ने एकजुट होकर इंडिया INDIA गठबंधन तैयार किया है।
Also Read: ममता के चोटिल होने पर अधीर रंजन ने बोला हमला, बोले- जनता की भावनाओं का फायदा न उठाएं
18 जुलाई को हुई बैठक में विपक्ष को नाम मिला था INDIA
गौरतलब है कि कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में 18 जुलाई को हुई विपक्षी दलों की बैठक में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने विपक्षी गठबंधन के लिए इंडिया (INDIA) नाम का जिक्र किया था। इसके बाद राहुल गांधी ने इसे मजबूती से उठाया और कहा कि अब मोदी इंडिया से कैसे लड़ेंगे। इंडिया बनाम बीजेपी ही होना चाहिए, क्योंकि हम लोग देश के लोगों के लिए ही लड़ रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS