Opposition Grand Alliance: CM नीतीश ने विपक्ष के महागठबंधन का संयोजक बनने से किया इनकार, बताई ये वजह...

Opposition Grand Alliance: CM नीतीश ने विपक्ष के महागठबंधन का संयोजक बनने से किया इनकार, बताई ये वजह...
X
Opposition Grand Alliance: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मुंबई (Mumbai) में विपक्षी गठबंधन की अगली बैठक होने वाली है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने इसको लेकर साफ कर दिया है कि उन्हें इस महागठबंधन का संयोजक नहीं बनना है। पढ़ें पूरी खबर...

Opposition Grand Alliance INDIA: आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर विपक्ष की अगली बैठक मुंबई (Mumbai) में होने वाली है। खबरों की मानें तो इस बैठक में नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी देने के मुद्दे पर चर्चा हो सकती है। ऐसे में बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को महागठबंधन का संयोजक बनाया जा सकता है। इसको लेकर आज यानी सोमवार को सीएम नीतीश ने मीडिया से बातचीत में साफ कर दिया है कि उन्हें इस गठबंधन का संयोजक नहीं बनना है। उन्होंने कहा कि मुझे संयोजक बनने में कोई रूची नहीं है, मैं तो सिर्फ सभी पार्टियों को साथ लाना चाहता हूं।

हमें गठबंधन का संयोजक नहीं बनना

सीएम नीतीश ने कहा कि इस गठबंधन से हमें कुछ पर्शनल लाभ नहीं चाहिए, हम तो सभी को एकजुट करना चाह रहे हैं। हम चाहते हैं कि कोई भी फैसला सभी पार्टी के हित में लिया जाए। उन्होंने आगे कहा कि हमें संयोजक नहीं बनना है, वो किसी और को बना दे।

सीएम नीतीश ने कहा कि बीते दिन इसको लेकर कहा था कि विपक्ष की मुंबई में होने वाली बैठक में कुछ अन्य दल भी शामिल हो सकते हैं। वर्तमान में कुल 26 दल विपक्षी गठबंधन के हिस्सा हैं, लेकिन सीएम ने बताया कि इसकी संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि अन्य दल भी बीजेपी को हराने की लड़ाई में हमारे साथ आने के लिए तैयार हैं। महागठबंधन से नाराजगी के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है, मैं इस बैठक में शामिल होने के लिए जा रहा हूं।

ये भी पढ़ें...Opposition Alliance की दरारों को भरेंगे CM Nitish, बोले- टूटने की बजाए INDIA गठबंधन का होगा विस्तार

Tags

Next Story