Lok Sabha Election 2024: क्या पीएम पद के लिए Mamata Banerjee ने ठोंकी दावेदारी, BJP ने कसा तंज

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में करीब 8 महीने बाकी रह गए हैं। इसे लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है। इस कड़ी में भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुकाबले के लिए कुछ समय पहले बेंगलुरु में हुई 26 दलों की बैठक में इंडिया (INDIA) नाम से गठबंधन बना था। लेकिन प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी कौन होगा, ये अभी तक तय नहीं हो पाया है। कहा जा रहा है कि इंडिया गठबंधन की अगली बैठक अगस्त के अंत में मुंबई में हो सकती है। गठबंधन में शामिल पार्टियों के समथर्कों द्वारा पीएम पद के लिए कई नामों पर अटकलें लगाई जा रही हैं। इस दौरान तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) द्वारा सोशल मीडिया पर एक कैंपेन चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य पार्टी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को पीएम पद के लिए प्रोमोट करना है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोशल मीडिया कैंपेन के लिए सीएम ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) के स्लोगन वाले रील्स और ग्राफिक्स भी बनाए जाएंगे, जिनमें लिखा रहेगा, “बोलचे बंगलार जोनोता, प्रधानमंत्री होक ममता।” हिंदी में इस वाक्य का अर्थ है कि बंगाल की जनता ने बोल दिया कि वह ममता को प्रधानमंत्री बनते देखना चाहती है। पार्टी प्रवक्ता कुणाल घोष (Kunal Ghosh) ने चुनौतीपूर्ण लहजे में कहा कि प्रधानमंत्री पद के लिए ममता बनर्जी से ज्यादा कोई योग्य प्रत्याशी है तो ढूंढ कर लाओ। बता दें कि टीएमसी की सोशल मीडिया और आईटी विभाग के कॉन्क्लेव में पार्टी के दिग्ग्ज नेताओं और राज्य सरकार के कुछ मंत्रियों ने भाग लिया। इस दौरान उन्होंने पीएम पद की दावेदारी पर अपना रुख आधिकारिक तौर पर स्पष्ट कर दिया है। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर एक कैंपेन चलाते हुए लिखा है, "ममता फॉर पीएम।"
The 1st Contender of the PM Post from the "Special 26" I.N.D.I. Alliance has thrown her hat in the ring !!!
— Suvendu Adhikari • শুভেন্দু অধিকারী (@SuvenduWB) August 13, 2023
Regional TMC Party's Social Media & IT (FAM) Conclave; attended by some of the bigwigs of the Party, including Cabinet Ministers, have made their official stance clear.… pic.twitter.com/TZe57pUu9M
‘स्पेशल 26’ से प्रधानमंत्री पद की पहली दावेदार: शुभेंदु अधिकारी
टीएमसी के नेताओं की इन हरकतों पर पश्चिम बंगाल (West Bengal) विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी (Shubhendu Adhikari) ने तंज कसा है। उन्होंने सीएम ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस पर पीएम पद की दावेदारी को लेकर जमकर हमला बोला। शुभेंदु ने अपने एक ट्वीट में लिखा कि ‘स्पेशल 26’ से प्रधानमंत्री पद की पहली दावेदार, गठबंधन ने अपनी टोपी रिंग में फेंक दी है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब ममता का नाम प्रधानमंत्री पद के तौर पर सामने आया है। इस संबंध में बातचीत के दौरान तृणमूल सांसद शताब्दी रॉय (Shatabdi Roy) ने कहा था कि पीएम पद की दावेदारी में कांग्रेस रेस में नहीं है, इसलिए हम ममता बनर्जी आगे करना चाहेंगे।
Also Read: अजित से मिलने के बाद Sharad Pawar की दो टूक, कहा- कुछ भी हो जाए, भाजपा के साथ नहीं जाएंगे
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS