'मिशन 2024' को लेकर खड़गे के घर नीतीशऔर राहुल की बैठक, विपक्षी एकजुटता पर हुई ये चर्चा

Lok Sabha Election 2024: मिशन 2024 को लेकर कांग्रेस (Congress) पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के घर पर बिहार के मुख्यमंत्री (Bihar CM) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की बैठक हुई है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) से पहले विपक्षी दलों को एकजुट करने के प्रयास को और तेज कर दिया है। इसको लेकर ही आज सोमवार यानी 22 मई को कांग्रेस अध्यक्ष के घर पर अहम बैठक हुई। इस बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह और बिहार सरकार में मंत्री संजय झा भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:- कांग्रेस की जीत ने विपक्ष में भरा दम, ममता के बाद अखिलेश का बड़ा बयान
इस बैठक के बाद केसी वेणुगोपाल और जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि हमारी विपक्षी एकता को लेकर विस्तार से चर्चा की गई, क्योंकि पहले ही हमारी इस पर सहमति बनी हुई थी। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी दलों की एक बैठक होगी, जिसके लिए स्थान, समय और तिथि अगले 2-3 दिन में तय हो जाएगी। ललन सिंह ने कहा कि इस बैठक के लिए अधिकतर विपक्षी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा।
वहीं, बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर कहा कि अब देश एकजुट होगा। लोकतंत्र की मजबूती ही हमारा संदेश है। उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा कर, देश को एक नई दिशा देने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया।
बता दें कि इससे पहले पिछले महीने 12 अप्रैल को भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की थी। इस दौरान उनके साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी थे। इसके साथ ही इस बैठक में कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रहे थे। इस दौरान बैठक के बाद नीतीश, खड़गे और राहुल गांधी ने मीडिया से भी बात की थी।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि हमें विपक्ष को एकजुट करके लड़ना है। सभी विपक्ष को एकजुट करने की दिशा में काम करने के लिए यह बैठक काफी अहम रही। खड़गे ने कहा कि सभी पार्टियों को एकजुट करते हुए एक साथ लड़ना है। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि नीतीश, राहुल, तेजस्वी सब एक साथ इसी राह पर काम कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS