Lok Sabha Election: महागठबंधन के लिए खुशखबरी, मुंबई की बैठक में CM केजरीवाल भी होंगे शामिल

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही है। विपक्ष भी बीजेपी को हराने के लिए एकजुट होकर चुनाव लड़ने की तैयारी में है। विपक्ष की अगली बैठक मुंबई (Mumbai) में होने वाली है। इस बैठक में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) भी शामिल होने वाले हैं। इस बात की पुष्टि खुद केजरीवाल ने की है।
31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में होने वाली है बैठक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महागठबंधन में शामिल विपक्षी दलों की तीसरी बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में होने वाली है। बैठक के दौरान ‘इंडिया’ (INDIA) के लोगो का अनावरण किए जाने की संभावना है। मुंबई में होने वाली इस बैठक में इस बार 26 दलों के 80 नेता शामिल हो सकते हैं। यह भी कहा जा रहा है कि इस दो दिवसीय बैठक के दौरान कुछ और दलों के महागठबंधन में शामिल होने की उम्मीद है। गठबंधन के लोगो का अनावरण 1 सितंबर को विचार-विमर्श की शुरुआत से पहले किया जा सकता है।
महाविकास अघाड़ी के नेता मुंबई बैठक को सफल बनाने में जुटे
बता दें कि महाविकास अघाड़ी के नेता मुंबई बैठक को सफल बनाने में जोर-शोर से जुटे हैं। महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता नसीम खान ने कहा कि शरद पवार, उद्धव ठाकरे और अशोक चव्हाण सहित महाविकास अघाड़ी के नेता इस कोशिश में लगे हुए हैं कि बैठक सफल हो। उन्होंने कहा, “होटल पहुंचने पर सभी आगंतुक मेहमानों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया जाएगा। सभी नेता तैयारियों के तहत नियमित बैठक कर रहे हैं। रविवार को हुई बैठक में शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे, सांसद संजय राउत, कांग्रेस नेता वर्षा गायकवाड़, मिलिंद देवड़ा और नसीम खान, एनसीपी नेता नरेंद्र वर्मा समेत अन्य शामिल हुए।
Also Read: विपक्ष का बेंगलुरु में महामंथन खत्म, मुंबई में होगी अगली बैठक
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS