पीएम मोदी रानाघाट रैली: बंगाल में किराए के गुंडों के सहारे दीदी

लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। आज पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के रानाघाट में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि किराए के गुंडों के सहारे दीदी आखिर कोशिश में है। लेकिन इस बार बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। क्योंकि इस बार भाजपा के साथ बंगाल की जनता भी दीदी के खिलाफ खड़ी हो गई है। दिल्ली में बैठकर कोई सोच सकता है कि पश्चिम बंगाल में भाजपा की इतनी बड़ी रैली होगी। वहीं से बंगाल की की धड़कन का अंदाजा देश को हो गया था। दीदी को जो थोड़ी बहुत आस थी, वो भी पिछले 3-4 दिन की वोटिंग के बाद फीकी हो गई। पश्चिम बंगाल की रैलियों में उमड़ रही भीड़ को देखकर ऐसा लग रहा है कि बंगाल में प्रतिस्पर्धा चल रही है कि मोदी की सुबह वाली रैली बड़ी होगी या शाम वाली, कल वाली रैली बड़ी होगी या आज वाली रैली।
PM Modi LIVE Updates
पीएम ने कहा कि बच्चे बीमार हो जाते हैं। ये दर्द मैं समझ पाता था क्योंकि मैंने इस दर्द को जिया था। इसलिए मैंने देश की हर माताओं-बहनों को धुएं से मुक्ति का अभियान चलाया है और करोड़ों परिवारों में गैस का चूल्हा पहुंचाया है।
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे गरीबी किताबों में नहीं पढ़नी पड़ती है। मैं गरीबी जी कर आया हूं। मेरी मां जब चूल्हे में लकड़ियां जलाकर खाना पकाती थी पूरा घर धुआं भर जाता था। खाना पकाते समय लकड़ी के धुएं से 400 सिगरेट जितना धुआं इन माताओं-बहनों के शरीर में जाता है।
पीएम ने कहा कि देश के 40 करोड़ से अधिक श्रमिकों के लिए पीएम श्रम योगी मानधन योजना बनाई है। इस योजना में 60 साल के बाद श्रमिक भाई-बहनों को हर महीने पेंशन मिलेगी। मजदूरों के नाम पर राजनीति करने वाली कांग्रेस पार्टी ने कभी असंगठित मजदूरों की पेंशन के लिए नहीं सोचा।
पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा एक मजबूत, लेकिन संवेदनशील सरकार के पक्ष में रही है। बीते पांच वर्षों में हमने इसी भावना के साथ सरकार चलाई है। आपकी सेवा की है। हमने एक तरफ राष्ट्रहित में कड़े फैसले लिए हैं तो वहीं सामान्य मानवी के जीवन को सुरक्षा कवच देने वाली योजनाएं बनाई हैं।
पीएम ने कहा कि कोई कैसे पलटी मारता है इसका सबसे बड़ा उदाहरण वर्तमान राजनीति में दीदी से बढ़कर कोई नहीं है। 2005 में जो घुसपैठियों को बाहर निकालने के लिए संसद में आंसू बहाती थी, वो आज घुसपैठियों की सबसे बड़ी रक्षक बन गई। वो भूल गई है कि चौकीदार चौकन्ना है।
पीएम ने कहा कि हम तो बलिदान देकर आए हुए हैं, हम डरने वालों में से नहीं हैं। कान खोल कर सुन लो दीदी, लोकतंत्र में हिंसा के लिए जगह नहीं होती है। अगर बीजेपी हिंसा से डर जाती तो 2 सांसदों वाली पार्टी आज पूर्ण बहुमत के साथ दिल्ली की सेवा न करती।
पीएम मोदी ने कहा कि टीएमसी को लगता था कि इस बार भी बम, बंदूक, तलवारें, हुड़दंगबाजी इसके दम पर बीजेपी के बहादुर कार्यकर्ताओं को डरा पाएंगे। अगर ऐसे हमलों से बीजेपी डर जाती तो देश की दिशा बदलने वाले आंदोलन कभी खड़ा न कर पाती और बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी न बन पाती।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS