लोकसभा चुनाव 2019 परिणाम: इन 7 मुद्दों ने भाजपा की राह को बनाया मजबूत, विपक्ष दिखा कमजोर

17वीं लोकसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं। एक बार फिर देश की जनता ने पीएम मोदी के नाम पर एक तरफा वोटिंग पर पूर्ण बहुमत वाली मजबूत सरकार दी। 542 सीटों पर कुल 7 चरणों में चुनाव हुए जिसमें भाजपा को 303 सीटों मिली। इस बार के कई एग्जिट पोल सटीक साबित हुए। जिन्होंने भविष्यवाणी की थी कि मोदी दोबारा वापसी कर रहे हैं। इस बार जनता ने साल 2014 से भी ज्यादा सीटें दी। लेकिन वो कौन से मुद्दे रहे जिन्होंने भाजपा पार्टी को जीत की तरफ मोड़ दिया।
इन 7 मुद्दों ने भाजपा को दिलाई जीत
राष्ट्रवाद का मुद्दा
इस बार की चुनावी रैलियों में भाजपा ने राष्ट्रवाद के मुद्दें की आंधी को जमकर चलाया। उन्होंने हर रैली में विपक्ष पर आरोप लगाया की पिछली सरकरों ने सेना को कभी छूट नहीं दी। लेकिन हमने उन्हें खुली छूट दी।
6 हजार पर 72 हजार फीके
केंद्र की मोदी सरकार ने बजट के दौरान किसानों को लुभाने के लिए एक बड़ी योजना बनाई। जिसमें कहा गया कि हर साल किसानों के खातों में हर तीन महीने में पैसा आएगा। जिसकी पूरी रकम 6 हजार होगी। इससे किसानों को मदद मिलेगी। लेकिन वहीं कांग्रेस ने गरीबों और किसानों को सालाना 72 हजार रुपये देने का ऐलान किया। जिसको लेकर कई सवाल उठे। मोदी सरकार की यह योजना सफल रही।
बालाकोट एयर स्ट्राइक
जम्मू के पुलवामा आतंकी हमले में 40 जवानों की मौत का बदला लेने के लिए मोदी सरकार ने सेना को खुली छुट दी। जिससे लोगों में सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा। पीएम मोदी ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी कैंप को निशाना बनाया और आतंकवाद को कड़ा जवाब दिया।
अभिनंदन की जल्द वतन वापसी
बालाकोट एयर स्ट्राइक के दौरान पाकिस्तान में जा घुसे जवान अभिनंदन को सिर्फ डेढ दिन के अंदर वतन वापसी हुई। इसकी घोषणा खुद पाक पीएम इमरान खान की थी कि हम भारत के जवान को रिहा कर रहे हैं। भारत की सीमा में घुसे पाक क्राफ्ट को सेना ने खदेड़ा और इसी दौरान भारत का मिग-21 क्रेश हो गया। लेकिन पायलेट अभिनंदन बच गए। इस जवान की इतनी जल्दी वापसी पर देश के लोगों ने मोदी सरकार की तारीफ की।
सवर्णों को आरक्षण
मोदी सरकार ने आररक्षण की नीति को अपनाते हुए सवर्णों जाति के लोगों को सरकार नौकरी और शिक्षा के लिए 10 फीसदी छुट दी। ऐसे में इस समाज को लुभाने में भाजपा सरकार कामयाब रही।
भाजपा की योजनाएं
साल 2014 में आई भाजपा सरकार ने देश की जनता के लिए आते ही कई योजनाएं लागू की। जिसमें उज्जवला, पीएम आवास योजना, मुद्रा योजना, स्वच्छ भारत, आयुष्मान भारत जैसी योजनाएं थी। जिसका लाभ सीधे तौर पर जनता को मिला। मोदी ने लोगों को योजनाएं दी तो उन्होंने उनको वोट दिए।
कमजोर विपक्ष का फायदा
केंद्र की भाजपा सरकार को सबसे बड़ा फायदा विपक्ष की कमजोरी का दिखा। जिसमें कांग्रेस अलग और महागठबंधन की लहर अलग दिखी ऐसे में इन दोनों के अलग होने पर मोदी सरकार को सीधा फायदा हुआ। हर बार की तरह इस बार भी तीन फ्रंट कमजोर दिखा और इतना ही नहीं लोगों ने विपक्ष को नकार दिया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS