नेताओं के बेशर्म बोल- नीच, दुर्योधन, दुशासन, रावण, शूर्पणखा जैसे नामों का प्रयोग, पीएम को भी 50 से अधिक गालियां

नेताओं के बेशर्म बोल- नीच, दुर्योधन, दुशासन, रावण, शूर्पणखा जैसे नामों का प्रयोग, पीएम को भी 50 से अधिक गालियां
X
दुर्योधन, दुशासन, रावण, शूर्पणखा जैसे हिंदू पौराणिक कथाओं के नाम प्राचीन काल में अपने कुकर्मों की वजह से कलयुग में भी याद किए जाते हैं। किसी को धूर्त, शातिर बताने के लिए तो अबतक इन शब्दों का इस्तेमाल हमने खूब देखा, लेकिन अब लोकसभा की 'चुनावी' महाभारत में भी महाभारत और रामायण के इन नामों का जमकर इस्तेमाल हो रहा है।

दुर्योधन, दुशासन, रावण, शूर्पणखा जैसे हिंदू पौराणिक कथाओं के नाम प्राचीन काल में अपने कुकर्मों की वजह से कलयुग में भी याद किए जाते हैं। किसी को धूर्त, शातिर बताने के लिए तो अबतक इन शब्दों का इस्तेमाल हमने खूब देखा, लेकिन अब लोकसभा की 'चुनावी' महाभारत में भी महाभारत और रामायण के इन नामों का जमकर इस्तेमाल हो रहा है।

मोदी बोले: मिस्टर क्लीन से भ्रष्टाचारी नंबर 1 बने राजीव

पीएम नरेन्द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का नाम लिए बगैर कहा राहुल आपके पिताजी को आपके राज दरबारियों ने गाजे-बाजे के साथ मिस्टर क्लीन बना दिया था। लेकिन देखते ही देखते भ्रष्टाचारी नम्बर वन के रूप में उनका जीवनकाल समाप्त हो गया। नामदार यह अहंकार आपको खा जाएगा। ये देश गलतियां माफ करता है, मगर धोखेबाजी को कभी माफ नहीं करता।

प्रियंका बोलीं- पीएम ने एक नेक इंसान का निरादर किया

पिता पर की गई टिप्प्णी के बाद प्रियंका ने मोदी पर पलटवार किया। प्रियंका ने ट्विटर पर लिखा कि शहीदों के नाम पर वोट मांगकर उनकी शहादत को अपमानित करने वाले प्रधानमंत्री ने अपनी बेलगाम सनक में एक नेक और पाक इंसान की शहादत का निरादर किया। जवाब अमेठी की जनता देगी जिनके लिए राजीव गांधी ने अपनी जान दी। हाँ मोदीजी यह देश धोकेबाज़ी को कभी माफ नहीं करता। वहीं राहुल बोले- मोदी जी लड़ाई खत्म हो चुकी है। आपके कर्म आपका इंतजार कर रहे हैं। लड़ाई में मेरे पिता को खींचने पर भी आप बच नहीं पाएंगे।

अपशब्दों का अर्धशतक

प्रधानमंत्री मोदी को बोला- नामर्द जल्लाद, निकम्मा, हिटलर

अब ऐसे शब्दों का सबसे ज्यादा इस्तेमाल प्रधानमंत्री मोदी के लिए किया जान पड़ता है। भारतीय जनता पार्टी ने तो यहां तक आरोप लगाया कि विपक्षी नेता मोदी को गाली देने के मामले में अर्धशतक लगा चुके हैं, उन्हें 50 से भी ज्यादा अलग-अलग गालियां दे चुके हैं। दुर्योधन, दुशासन, जल्लाद, निकम्मा, नामर्द, हिटलर, तुलगक, नमक हराम, औरंगजेब, अनपढ़, स्टूपिड, आतंकवादी, गधा, मौत का सौदागर, जहर की खेती, सांप, बिच्छू... 52 गालियां हो गई हैं। अर्धशतक हो गया है।

मणिशंकर अय्यर का विवादित बयान

मंगलवार को कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर ने उन्हें गंदी जुबान वाला नेता कहा। साथ ही अपने पिछले नीच आदमी वाले बयान को भी सही बताया।

कश्मीर पर महबूबा और अब्दुल्ला का चुनावी मुद्दा कुछ और

जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला का चुनावी मुद्दा स्वतंत्र कश्मीर है। भाजपा के धारा 370 हटाने की घोष्ाणा पर महबूबा ने देश में आग लग जाने की धमकी तक दे डाली। वहीं फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि ऐसा हुआ तो कश्मीर भारत से आजाद हो जाएगा। फिर यहां झंडा फहराने वाला कोई नहीं बचेगा। देश विरोधी बयानों में आेवैशी भी पीछे नहीं हैं। उन्होंने भी देश विरोधी और भड़काऊ भाष्ाण दिए हैं।

साध्वी ने दिग्विजय को बोला 'कालनेमी'

कांग्रेस के सीनियर नेता दिग्विजय सिंह को साध्वी प्रज्ञा ने कालनेमि बताया था। कालनेमि रामायणकालीन राक्षस था जो रावण का मामा था और रूप बदलने में माहिर था। दिग्विजय के मंदिर घूमने पर प्रज्ञा ने यह हमला बोला था।

औरंगजेब, बाबर भी 'चुनावी मैदान' में

कांग्रेस की तरफ से संजय निरुपम ने मोदी को औरंगजेब का आधुनिक अवतार बताया। वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने संभल की सीट से गठबंधन के उम्मीदवार शफिकुर्रहमान बर्क को बाबर की औलाद कह दिया था।

लालू की बेटी 'शूर्पणखा' और बेटा 'रावण'

जेडीयू के प्रवक्ता संजय सिंह ने लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती को शूर्पणखा और उनके भाई तेजस्वी और तेज प्रताप को रावण और विभीषण कहा था।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story