TMC कार्यकर्ताओं को भाजपा उम्मीदवार की धमकी, कहा- यूपी से लोगों को बुलाकर कुत्ते की मौत मारूंगी

TMC कार्यकर्ताओं को भाजपा उम्मीदवार की धमकी, कहा- यूपी से लोगों को बुलाकर कुत्ते की मौत मारूंगी
X
पश्चिम बंगाल के घाटल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व आईपीएस अधिकारी भारती घोष अपने विवादित बयान की वजह से सुर्खियों में हैं।

पश्चिम बंगाल के घाटल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व आईपीएस अधिकारी भारती घोष अपने विवादित बयान की वजह से सुर्खियों में हैं। भारती घोष ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं को धमकी दी है कि अगर उन्होंने ज्यादा होशियारी दिखाई तो वह उत्तर प्रदेश से लोगों को बुलाएंगी और उन्हें 'कुत्ते की मौत मारेंगी।' इसके बाद उनका ये बयान सुर्खियों में आ गया।

भारती घोष की इस बयान के बाद मुश्किलें बढ़ सकती हैं। रिपोर्ट्स के मुातबिक घाटल के निर्वाचन अधिकारी ने भारती घोष की बयान की रिकॉर्डिंग पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेजी है। भाजपा उम्मीदवार भारती घोष पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की काफी करीबी मानी जाती हैं। भारती घोष ने यह बयान घाटल लोकसभा में क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान दिया। बता दें कि कुछ देर पहले ही ममता बनर्जी ने उन्हें शालीनता की हदें पार नहीं करने की चेतावनी दी थी।

भाजपा उम्मीदवार भारती घोष ने चुनाव प्रचार के के दौरान कहा कि अपने घरों में चले जाओ और यहां अपनी होशियारी दिखाने की कोशिश नहीं करो। छुपने की कोई जगह नहीं होगी। मैं तुम्हें, तुम्हारे घर से निकालकर कुत्ते की मौत मारूंगी। मैं उत्तर प्रदेश से 1,000 व्यक्तियों को ले आऊंगी और उन्हें तुम्हारे घरों में छोड़ दूंगी और तुम्हें सबक सिखाउंगी।

इसके बाद कोलकाता में टीएमसी के बरिष्ठ नेता पार्थ चटर्जी ने कहा कि पार्टी उनके खिलाफ चुनाव आयेाग में शिकायत करेगी। चुनाव आयोग ने घटना का स्वत: संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब की है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story