लोकसभा चुनाव 2019: आसनसोल में मतदान के दौरान झड़प, बाबुल सुप्रियो ने कहा- डरी हुई हैं ममता दीदी

लोकसभा चुनाव 2019: आसनसोल में मतदान के दौरान झड़प, बाबुल सुप्रियो ने कहा- डरी हुई हैं ममता दीदी
X
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान जारी है। पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट पर सुबह से ही विरोध और झड़प की खबरे आ रही हैं। आसनसोल से केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो की गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया है।

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान जारी है। पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट पर सुबह से ही विरोध और झड़प की खबरे आ रही हैं। आसनसोल से केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो ने कहा कि मै खुद केंद्रींय बलों को उस मतदान तक ले गया था। बंगाल की जनता जागरुक है। केंद्रीय बल भी चाहता है कि जनता अपना वोट डाल सकें। ममता बनर्जी डरी हुई हैं।

बता दें कि पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट के एक पोलिंग बूथ के बाहर भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। भाजपा के कार्यकर्ता नारेबाजी करने लगे तो कुछ लोगों ने उन लोगों पर बम फेंक दिया इसके बाद वहां अफरातफरी मच गई। हालात को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। घटना के बाद वहां सुरक्षाबलों की संख्या बड़ा दी गई है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story