लोकसभा चुनाव 2019 : पीएम नरेंद्र मोदी ने युवाओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की

लोकसभा चुनाव 2019 : पीएम नरेंद्र मोदी ने युवाओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की
X
Lok Sabha Elections 2019 : लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए पांचवे चरण (5th Phase) के लिए मतदान सुबह सात बजे से शुरु हो गया है। यहां 7 राज्यों की 51 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।

Lok Sabha Elections 2019 : लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए पांचवे चरण (5th Phase) के लिए मतदान सुबह सात बजे से शुरु हो गया है। यहां 7 राज्यों की 51 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।

पांचवें चरण के लिए पीएम मोदी ने जनता से वोट डालने की अपील की है। पीएम ने ट्वीट कर लिखा कि आज बड़ी संख्या में 2019 के लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में मतदाताओं से वोट डालने का अनुरोध है।

आगे लिखा कि एक वोट हमारे लोकतंत्र को समृद्ध करने और भारत के बेहतर भविष्य में योगदान देने का सबसे प्रभावी तरीका है। मुझे उम्मीद है कि मेरे युवा मित्र रिकॉर्ड संख्या में मतदान करेंगे।

इस चरण में कई दिग्गज वीआईपी नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है। गृहमंत्री राजनाथ, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी तथा उनके मुकाबले कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी, राज्यवर्धन राठौर समेत आधा दर्जन केंद्रीय मंत्रियों के साथ तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है।

सात राज्यों की इन 51 सीटों पर चुनाव

लोकसभा के पांचवे दौर में जिन 51 सीटों पर छह मई को चुनाव होगा। इनमें उत्तर प्रदेश की 14 सीटें सीतापुर, मोहनलालगंज, फिरोजाबाद, धौरहरा, अमेठी, लखनऊ, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा, बाराबंकी, कौशांबी, कैसरगंज, गोंडा, बहराइच, बिहार की 5 सीटें मधुबनी, सीतामढ़ी, सारन, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, पश्चिम बंगाल की 7 सीटें उलुबेरिया, श्रीरामपुर, बंगांव, बैरकपुर, हावड़ा, हुगली, आरामबाग, मध्यप्रदेश की 7 सीटों दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल, टीकमगढ़ शामिल हैं। राजस्थान की 12 सीटें बीकानेर, गंगानगर, झुंझुनू, चुरू, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली धौलपुर, दौसा, नागौर, सीकर तथा झारखंड की चार सीटें रांची, खूंटी, कोडरमा, हजारीबाग के अलावा जम्मू-कश्मीर की दो सीटों लद्धाख और अनंतनाग के शोपियां जिला में मतदान होगा।

पांचवें चरण के वोटरों की संख्या

पांचवे चरण में सात राज्यों की 51 सीटों पर करीब 4.13 करोड़ महिलाओं समेत 8.75 करोड़ 88722 मतदाताओं को वोटिंग करनी है। मतदाताओं के इस चक्रव्यूह को भेदने के लिए 674 उम्मीदवार के बीच जंग है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story