लोकसभा चुनाव 2019 : छठे चरण के मतदाताओं से पीएम मोदी ने की ये अपील

लोकसभा चुनाव 2019 : छठे चरण के मतदाताओं से पीएम मोदी ने की ये अपील
X
2019 के लोकसभा चुनाव के लिए छठे चरण में सात राज्यों की 59 सीटों पर सुबह 7 बजे से ही मतदान शुरू हो गया है। वहीं एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोटरों से ट्वीट कर वोट डालने की अपील की है।

2019 के लोकसभा चुनाव के लिए छठे चरण में सात राज्यों की 59 सीटों पर सुबह 7 बजे से ही मतदान शुरू हो गया है। वहीं एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोटरों से ट्वीट कर वोट डालने की अपील की है।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि 2019 के लोकसभा चुनाव का एक और चरण यहां हो रहा है। उन सभी लोगों से आग्रह करना जिनके निर्वाचन क्षेत्र आज छठे चरण में मतदान कर रहे हैं, घर से बाहर जाकर मतदान करें।

आगे लिखा कि मुझे उम्मीद है कि युवा रिकॉर्ड संख्या में मतदान कर रहे हैं। आखिरकार, उनकी भागीदारी चुनावों को और भी खास बनाती है। इससे पहले भी 5 चरणों में पीएम ने देश के वोटरों से भारी संख्या में वोट करने की अपील की थी।

इन 59 सीटों पर होगा मतदान

लोकसभा के छठे चरण में 12 मई रविवार को जिन 59 सीटों पर मतदान होना है, उनमें बिहार की 8 सीटें पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान, वाल्मीकिनगर, महाराजगंज, पश्चिमी चंपारण, हरियाणा की 10 सीटें अंबाला, करनाल, सोनीपत, रोहतक, सिरसा, कुरुक्षेत्र, फरीदाबाद, गुड़गांव, भिवानी-महेन्द्रगढ़, हिसार, झारखंड की 4 सीटें धनबाद, सिंहभूम, जमशेदपुर, गिरीडीह, मध्य-प्रदेश की 8 सीटें गुना, सागर, विदिशा, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, राजगढ़, भोपाल शामिल हैं।

इनके अलावा उत्तर प्रदेश की 14 सीटों फूलपुर, इलाहाबाद, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, श्रावस्ती, अंबेडकर नगर, बस्ती, संत कबीर नगर, डुमरियागंज, आजमगढ़, लालगंज, जौनपुर, भदोही, मछलीशहर, पश्चिम-बंगाल की 8 सीटों झारग्राम, मेदिनीपुर, तामलुक, कांति, घाटल, विष्णुपुर, पूरुलिया, बांकुरा तथा दिल्ली की 7 सीटों चांदनी चौक, पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पूर्व दिल्ली, नई दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, पश्चिम दिल्ली, दक्षिण दिल्ली पर भी मतदान होगा।

सर्वाधिक ग्रेजुएट प्रत्याशी

छठे चरण के चुनाव में 509 प्रत्याशी स्नातक या उससे ज्यादा शिक्षित हैं, जबकि 395 पांचवी से इंटरमिडिएट तक की शिक्षा ग्रहण कर चुके हैं। वहीं दस अनपढ़ प्रत्याशी भी सियासत की जंग में किस्मत आजमा रहे हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story