Live Updates : EC ने विपक्षी की मांग की खारिज, VVPAT मिलान की प्रक्रिया में नहीं होगा कोई बदलाव, राहुल गांधी ने की कार्यकर्ताओं से अपील

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आने में बस 24 घंटे बचे हुए हैं। सबकी नजरें चुनाव परिणाम पर टिकी हैं। हर नेता अपने जीत के दावे पेश कर रहा है। इन सब के बीच विपक्ष ईवीएम पर एक बार फिर से राग अलापना शुरू कर दिया है। जवाब में एनडीए भी एक होकर जवाब देने की कोशिश कर रही है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को एनडीए के सभी नेताओं को डिनर पार्टी दिया इस दौरान पीएम मोदी को सम्मानित भी किया गया।
लाइव अपडेट (Live Update)-
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि सर्तक और चौकन्ने रहें।
कांग्रेस पार्टी के प्रिय कार्यकर्ताओं ,
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 22, 2019
अगले 24 घंटे महत्वपूर्ण हैं। सतर्क और चौकन्ना रहें। डरे नहीं। आप सत्य के लिए लड़ रहे हैं । फर्जी एग्जिट पोल के दुष्प्रचार से निराश न हो। खुद पर और कांग्रेस पार्टी पर विश्वास रखें, आपकी मेहनत बेकार नहीं जाएगी।
जय हिन्द।
राहुल गांधी
-चुनाव आयोग की बैठक खत्म, विपक्षी की मांग खारिज करते हुए आयोग ने कहा कि VVPAT मिलान की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
- -ईवीएम की सुरक्षा को लेकर भोपाल कलेक्टर एस खाडे ने कहा कि ईवीएम स्ट्रांग रूम में हर तरफ से सुरक्षित हैं। सभी मतगणना एजेंटों, मतदान एजेंटों और उम्मीदवारों को क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले तैयार किया जाना चाहिए। पुलिस की मौजूदगी और सीसीटीवी की निगरानील में ईवीएम और वीवीपैट को मूवमेंट हुई।
- - महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 2019 के लिए शिवड़ी मतगणना केंद्र के बाहर कड़ी सुरक्षा।
- - चुनाव आयोग ईवीएम के मुद्दे पर आज बैठक कर रहा है। लेकिन विपक्ष का चुनाव आयोग के बाहर प्रदर्शन जारी है। रिवॉल्यूशन पार्टी के कार्यकर्ता चुनाव आयोग के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं, उनकी मांग 50 फीसदी वीवीपैट पर्चियों के मिलान की है। हालांकि पुलिस वहां पर मौजूद है और उन्हें समझाने की कोशिश कर रही है।
- - नतीजों से पहले ईवीएम और वीवीपैट को लेकर विपक्ष द्वारा किए गए हंगामे के बीच चुनाव आयोग की बड़ी बैठक जारी है। इस बैठक में चुनाव आयोग विपक्ष की उस मांग पर फैसला ले सकता है, जिसमें विपक्ष के द्वारा 50 फीसदी VVPAT की पर्चियों के मिलान करने की मांग की है। इसी मांग को लेकर मंगलवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की अगुवाई में विपक्ष के बड़े नेताओं ने EC से मुलाकात की थी। चुनाव आयोग के बाहर विपक्ष का जमवाड़ा लग चुका है।
- - विपक्ष के द्वारा ईवीएम और वीवीपैट को लेकर लगाए जा रहे आरोपों के बीच आज चुनाव आयोग बड़ी बैठक करेगा। इस बैठक में चुनाव आयोग VVPAT मिलान पर कोई फैसला ले सकता है। हालांकि इस बारे में चुनाव आयोग ने अभी तक कोई संकेत नहीं दिया है।
- - एग्जिट पोल आने के बाद और नतीजों से पहले विपक्ष ने ईवीएम पर एक बार फिर से आरोप लगाना शुरू कर दिया है। विपक्ष का आरोप है कि ईवीएम में गड़बड़ी हो रही है और रास्ते में ही ईवीएम को बदला जा रहा है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की अगुवाई में मंगलवार को विपक्ष की बैठक हुई और चुनाव आयोग से अपनी शिकायत की। हालांकि, चुनाव आयोग ने विपक्ष के हर आरोप को निराधार बताया और कहा कि ईवीएम-वीवीपैट पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS