जौनपुर में बोले पीएम मोदी : बहनजी को 23 को पता चलेगा उनके साथ खेल हो गया

लोकसभा चुनाव को लेकर देश में सरगर्मी बढ़ी हुई है। सारी पार्टियों के नेता देश में रैलियां करके अपनी उपलब्धियों को और अपनी योजनाओं को जनता को बता रहे हैं। सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के पांच चरण बीत चुके हैं बाकी के दो चरणों के लिए जोरदार प्रचार किया जा रहा है। आजमगढ़ की रैली के बाद पीएम मोदी जौनपुर पहुंचकर जनता को संबोधित किया।
पीएम मोदी के भाषण की प्रमुख बातें...
- 23 मई को फिर एक बार मोदी के आने के बाद खेत मजदूर हो, छोटे दुकानदार, सब्जी बेचने वाले हो, दूध बेचने वाले हो या चाय बेचने वाले को हर किसी को 60 साल के बाद हर महीने पेंशन देने का काम ये चौकीदार करेगा: पीएम मोदी
- 23 मई को चुनाव के नतीजे आने के बाद जब फिर एक बार मोदी सरकार बनेगी, तो पीएम किसान सम्मान निधि से 5 एकड़ वाली शर्त को हटाकर इस योजना का लाभ सभी किसानों को दिया जायेगा: पीएम मोदी
- आपके इस सेवक ने 34 करोड़ से ज्यादा गरीबों के बैंक खाते खुलवाए हैं। अब आपके हक का पैसा बिचौलियों के पास नहीं, सीधा आपके बैंक खाते में आ रहा है: पीएम मोदी
- सपा हो या बसपा इन्होंने यूपी में जातिवाद की राजनीति की है। आपस में जातिवादी दुश्मनी के कारण यूपी के लोगों के साथ भेदभाव करती रही: पीएम मोदी
- पांच साल पहले इसी जौनपुर में बहन जी ने कहा था कि बाप से अधिक जहर बेटे में है: पीएम मोदी
- बहन जी को यूपी से बाहर करने का जो खेल खेला गया और बहन जी को आज नहीं 23 मई के बाद समझ आएगा। इन समाजवादी खेल के बीच जिन लोगों ने बाबा साहब आंबेडकर को भूमाफिया बताया, कदम-कदम पर अपमानित किया उन्हीं के लिए अब बहन जी वोट मांग रही है: पीएम मोदी
- ये आपके वोट की ताकत है कि देश आज आतंकवाद के सामने मजबूती से लड़ाई लड़ रहा है। आज हमारे सपूत पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारते हैं: पीएम मोदी
- 2014 से पहले आए दिन, पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर आए आतंकी, देश को डराते रहते थे। लेकिन बीते 5 वर्ष में, देश को दहलाने वाले ये लोग, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों और जम्मू कश्मीर के छोटे से हिस्से तक सिमट गए हैं: पीएम मोदी
- ये लोग देश की सुरक्षा और आतंकवाद पर भी बात करने के खिलाफ है। जब देश असुरक्षित रहेगा, आतंकियों के निशाने पर रहेगा तो विकास कैसे होगा? जौनपुर उस दिन को भूल सकता है, जब श्रमजीवी एक्सप्रेस में धमाका हुआ था: पीएम मोदी
- 5 चरण के मतदान के बाद कांग्रेस पार्टी तो मैच खेले बगैर ही मैदान से बाहर हो चुकी है, वो मैदान छोड़ के भाग चुके हैं। सपा और बसपा इसलिए परेशान हो रहे हैं क्योंकि वोट ट्रांसफर के जिस फॉर्मूले पर इन्होने गठबंधन किया था, उस फॉर्मूले को ही जनता ने नकार दिया है: पीएम
- आप ऐसी चिलचिलाती धूप में जो तप कर रहे हैं मैं आपका तप कभी बेकार नहीं जाने दूंगा। मैं इसे ब्याज समेत लौटाऊंगा और वो भी विकास करके लौटाऊंगा: पीएम मोदी
- दिल्ली में एसी कमरों में बैठे लोग 20वीं सदी का तराजू लेकर चुनावी राजनीति को तोल रहे हैं वो जरा जौनपुर में आकर देखें। चुनाव की आंधी इसे कहते हैं, कमाल कर दिया आपने: पीएम मोदी
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS