बसपा प्रत्याशी के दौड़ा-दौड़ाकर जूते मारने के बयान पर राज बब्बर का पलटवार, बोले- मां बाप की नसीहत उन तक नहीं पहुंची

बसपा प्रत्याशी के दौड़ा-दौड़ाकर जूते मारने के बयान पर राज बब्बर का पलटवार, बोले- मां बाप की नसीहत उन तक नहीं पहुंची
X
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सीकरी से बसपा उम्मीदवार गुड्डू पंडित के बयान पर राज बब्बर ने पलटवार करते हुए कहा कि उनके मां-पिता ने उनको जो नसीहत दी होगी, वो उन तक नहीं पहुंची।

लोकसभा चुनाव 2019 की सियासत में जुबानी जंग एकदम निम्न स्तर पर पहुंच चुकी है।एक के बाद एक नेता अमर्यादित भाषा का प्रयोग करता ही जा रहा है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सीकरी का है। गुड्डू पंडित के बयान पर राज बब्बर ने कहा कि उनके मां-पिता ने उनको नसीहत दी होगी, वो उन तक नहीं पहुंची तो राज बब्बर की क्या औकात की उनको कुछ कहे।

बता दें कि सोमवार को बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी गुड्डू पंडित ने राज बब्बर को खुली धमकी देते हुए कहा कि 'सुन लो राज बब्बर के क.#&, तुमको और तुम्हारे नेता नचनिया को दौड़ा-दौड़ा के जूतों से मारूंगा जो झूठ फैलाया समाज में, जहां मिलेगा, गंगा मां की सौगंध तुझे जूतों से मारूंगा, तुझे और तेरे दलालों को। गुड्डू पंडित के इस बेहद ओछे बयान पर विपक्षी पार्टियों ने कड़ा ऐतराज जताया है।

चुनाव आयोग ने मामले की गम्भीरता को समझते हुए मामला दर्ज कर लिया। बता दें कि सोमवार को फतेहपुर सीकरी में राहुल और प्रियंका गांधी की रैली भी हुई थी। बदजुबानी के इस क्रम में सपा के आजम खान, हिमाचल प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष सतपाल का नाम पहले से ही मीडिया में चल रहा है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story