LIVE : चंद्रबाबू नायडू चुनाव आयोग के बाहर देंगे धरना, जानें क्या है मांग

LIVE : चंद्रबाबू नायडू चुनाव आयोग के बाहर देंगे धरना, जानें क्या है मांग
X
लोकसभा चुनाव 2019 का चुनाव खत्म होने के बाद न्यूज चैनलों और एजेंसियों ने एग्जिट पोल के नजीते जारी कर दिए हैं। एग्जिट पोल के मुताबिक मालूम हो गया है कि किसके सिर पर ताज सजेगा। लेकिन यह केवल अनुमान है, 23 मई को चुनाव के नतीजों से साफ होगा कि देश में कौन सरकार बना रहा है।

लोकसभा चुनाव 2019 का चुनाव खत्म होने के बाद न्यूज चैनलों और एजेंसियों ने एग्जिट पोल के नजीते जारी कर दिए हैं। एग्जिट पोल के मुताबिक मालूम हो गया है कि किसके सिर पर ताज सजेगा। लेकिन यह केवल अनुमान है, 23 मई को चुनाव के नतीजों से साफ होगा कि देश में कौन सरकार बना रहा है। एग्जिट पोल की माने तो देश में एक बार फिर से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनते दिख रहे हैं, लेकिन यह तो 23 मई को ही साफ होगा। हां एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने से विपक्ष अपनी गोलबंदी में जुट गया है। देश की राजधानी दिल्ली में बैठकों का दौर लगातार चल रहा है। चलिए हम आपको बताते रहेंगे दिनभर की हलचल के बारे...

लाइव अपडेट..

चंद्रबाबू नायडू चुनाव आयोग के बाहर देंगे धरना

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू चुनाव के नतीजें जारी होने से पहले मंगलवार को चुनाव आयोग के बाहर प्रदर्शन करेंगे। खबर हैं कि सीएम चंद्रबाबू नायडु वीवीपीएटी (VVPAT) की गिनती की मांग को लेकर बाहर धरना देंगे। इस धरने में सीएम के साथ विपक्ष के कई नेता भी शामिल हो सकते हैं। इस मुद्दे पर सीएम दिल्ली में भी नेताओं से मिलेंगे

मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडु टीडीपी चुनाव जितेगी

मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडु ने कहा है कि मुझे 1000 प्रतिशत भरोसा है कि टीडीपी चुनाव जीतेगी। मुझे इस पर 0.1 प्रतिशत भी संदेह नहीं है, हम जीतने जा रहे हैं।

बसपा सुप्रीमों से मिलने पहुंचे अखिलेश

एग्जिट पोल जारी होने के बाद विपक्ष के खेमे में हलचल मची हुई है, क्योंकि एग्जिट पोल के नतीजे एनडीए के पक्ष में आएं हैं। जिसके बाद बैठकों का दौर शुरू हो गया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह लखनऊ में बसपा प्रमुख मायावती के आवास पर मुलाकात करने पहुंचे हैं। दोनों नेताओं ने लगभग एक घंटे बातचीत की। इसके बाद वह रवाना हो गए। अखिलेश यादव ने अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया है, उनका कहना है कि हम आपसे बाद में बात करेंगे। आजतक एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में उत्तर प्रदेश में भाजपा को 68 तक सीटें दी हैं।

अमित शाह ने एनडीए नेताओं को डिनर पर बुलाया है

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने एनडीए नेताओं को मंगलवार रात को डिनर पर बुलाया है।

भाजपा का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से करेगा मुलाकात

भारतीय जनता पार्टी की तरफ से केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, मुख्तार अब्बास नकवी समेत कई अन्य नेता आज चुनाव आयोग से मुलाकात करेंगे।

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मिलेंगे चंद्रबाबू नायडू

टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू आज कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे। खबर है कि नायडू इसके बाद दिल्ली में कई नेताओं से मुलाकात करेंगे।

एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए की फिर वापसी

एग्जिट पोल के जारी आंकड़ों के मुताबिक राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार के फिर से वापस आने के संकेत मिले हैं। आजतक एक्सिस माई इंडिया के अनुसार बीजेपी नीत एनडीए को 339-365 सीटें मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस नीत यूपीए को 77-108 सीटें के संकेत हैं। तो वहीं गठबंधन को उत्तर प्रदेश में 10-16 सीटें और अन्य को 59-79 सीटें मिल सकती हैं।

एग्जिट पोल के बाद विपक्ष के खेमे में हलचल, कोशिशें जारी

23 मई को नतीजों का इंतजार है और उधर विपक्ष में म मीटिंगों का दौर चल रहा है। आंध्र प्रदेश के सीएम नायडू लगातार विपक्ष के नेताओं की गोलबंदी करने में जुटे हैं और वह बीते दो दिनों में दो-दो बार यूपीए चेयर पर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती, शरद पवार, सीएम अरविंद केजरीवाल समेत कई बड़े नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले खबर सामने आई कि बसपा सुप्रमो मायावती आज दिल्ली में सोनिया गांधी से मिल सकती हैं तो वहीं बाद में पता चला कि वह आज दिल्ली नहीं लखनऊ में ही रहेंगी।

एनडीए ने सहयोगियों की बैठक बुलाई

चुनाव के बाद जारी हुए आंकड़ों के अनुसार भाजपा और एनडीए को बहुमत मिल रहा है। एग्जिट पोल के आकड़ों से पार्टियों के हौंसले बुलंद तो हैं लेकिन 23 मई का इंतजार है, क्योंकि तस्वीर तो 23 मई को ही साफ होगी। खबर हैं कि 21 मई को एनडीए की पार्टियों की एक बड़ी बैठक होगी, जिसमें नतीजों को लेकर मंथन हो सकता है। तो वहीं एक बैठक 24 मई को भी होनी है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story